उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपाइयों के प्रदर्शन के चलते ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त, यात्री परेशान

राजधानी लखनऊ में सोमवार को सपाइयों के प्रदर्शन के दौरान शहर के गौतमपल्ली और वीवीआईपी गेस्ट हाउस के सामने की सड़कें जाम हो गई. जिसके चलते राहगीर घंटो जाम में खड़े रहे.

ट्रैफिक जाम.
ट्रैफिक जाम.

By

Published : Dec 7, 2020, 6:57 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में सोमवार (7 दिसंबर) को पुलिस-प्रशासन की तैयारियां धरी की धरी रह गईं. सपाइयों के प्रदर्शन के दौरान पूरा शहर जाम हो गया. समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन को लेकर लखनऊ में पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी बीती रात से ही सतर्क थे. लेकिन जिस तरह से सपाइयों का प्रदर्शन शुरू हुआ, इससे वीआईपी इलाका माने जाने वाला गौतमपल्ली और वीवीआईपी गेस्ट हाउस के सामने की सड़कें जाम हो गईं. एक ओर सपाइयों का प्रदर्शन चलता रहा, तो वहीं दूसरी ओर सड़कों पर वाहन रेंगते रहें. इस दौरान शहर की प्रमुख सड़कों पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही.

प्रदर्शन के चलते सड़क जाम.

सपाइयों के प्रदर्शन के चलते हुआ ट्रैफिक जाम

सोमवार को राजधानी लखनऊ ही नहीं पूरे प्रदेश में किसानों को लेकर समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन हुआ. राजधानी में भी आधी रात से ही सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की आवास के बाहर पुलिस का भारी दस्ता तैनात हो गया, लेकिन सुबह होते ही सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन शुरू हो गया. खुद अखिलेश यादव भी अपने आवास के बाहर निकल कर बंदरिया बाग चौराहे पर धरने पर बैठ गए और उन्होंने पुलिस को गिरफ्तारी दी थी. इस दौरान घंटे भर से ज्यादा हंगामा चलता रहा. सपा के प्रदर्शन के दौरान शहर में जगह-जगह ट्रैफिक जाम भी शुरू हो गया. सपा प्रदर्शन के चलते ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने में बाधा उत्पन्न हो गई. गौतमपल्ली और वीवीआईपी सड़कों पर लंबा जाम लग गया. सड़कों पर लगा जाम खत्म होने में घंटे भर से भी ज्यादा समय लग गया.

लखनऊ में जगह-जगह लगा ट्रैफिक जाम
सड़क जाम में फंसे रहे लोग

समाजवादी पार्टी के किसान के समर्थन में सोमवार को प्रदर्शन के चलते लखनऊ शहर की कई सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई. 2 घंटे तक यातायात व्यवस्था कई जगहों पर ध्वस्त हो गया है. जिसके चलते वीवीआईपी गेस्ट हाउस के सामने वाली सड़क पर एक किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. लोग ट्रैफिक जाम में खूब परेशान हुए.

घंटों जाम में फंसे रहे लोग

ट्रैफिक जाम में फंसे हुए वाहन चालक मोहन ने बताया पिछले आधे घंटे से सपा प्रदर्शन के चलते ट्रैफिक जाम में फंसे हुए हैं.

-मोहन, राहगीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details