लखनऊ:जिले में मंगलवार कोभारत बंद के समर्थन में राजधानी की सबसे बड़ी दुबग्गा में बंद रही, जिससे किसान और खरीदार मंडी में नहीं पहुंचे. बुधवार को जैसे ही मंडी खुली तो किसान और खरीदारों का शैलाब सा आ गया, जिससे मंडी के बाहर लंबा जाम लग गया. जाम की झाम में लोग बुरी तरह फंसे हुए थे. इस दौरान पुलिस वहां से नादरद दिखी.
दुबग्गा मंडी के बाहर लगा भीषण जाम, आवगमन ठप - traffic jam in front of dubagga mandi
लखनऊ में बुधवार को दुबग्गा मंडी के बाहर लंबा जाम लग गया. जाम की झाम में लोग बुरी तरह फंसे हुए थे. इस दौरान पुलिस वहां से नादरद दिखी.
काकोरी थाना क्षेत्र में दुबग्गा मंडी होने के कारण लोगों के लिए जाम की समस्या हमेशा बनी रहती हैं. बुधवार की सुबह से ही टाटा मैजिक और ई रिक्शा वालों की मंडी के बाहर लंबी कतार लग गई. लोग घंटो तक जाम में फंसे रहे. मंडी के बाहर लगे जाम की मुख्य वजह पुलिस का चौराहे से नदारद रहना है. पुलिस के न रहते टैक्सी और रिक्शा चालक अपनी मनमर्जी से वाहन चलाते है, जिससे जाम लग जाता है.
इंस्पेक्टर काकोरी ने बताया कि दुबग्गा मंडी के बाहर जाम लगने की सूचना मिलते ही पुलिस बल को जाम खुलवाने के लिए भेज दिया गया है. बहुत जल्द जाम से छुटकारा मिल जाएगा और यातयात फिर से सुचारू रूप से चलने लगेगा.