उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के आवास के सामने रोड धंसने से लगा जाम - road collapse in front of deputy cm residence

राजधानी में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के आवास के सामने सड़क धंस गयी जिसके बाद प्रशासन ने रूट डायवर्ट कर दिया. इस वजह से राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा.

उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के आवास के सामने रोड धंसा.
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के आवास के सामने रोड धंसा.

By

Published : Jun 8, 2020, 3:55 PM IST

लखनऊ: राजधानी के हसनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के आवास के पास सड़क धंसने की वजह से रूट डायवर्जन करना पड़ा, जिसकी वजह से सड़क पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. पुलिस को ट्रैफिक जाम हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं राहगीरों को ट्रैफिक जाम होने की वजह से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. सड़क धंसने के कारण जो दूरी 10 मिनट में तय होती थी वह दूरी आधे घंटे में तय करनी पड़ी.

रोड धंसने से लगा लंबा जाम.
यातायात सुचारू रूप से चल रहा था कि अचानक उप मुख्यमंत्री आवास, लखनऊ विश्वविद्यालय, न्यू कैंपस के पास सड़क धंस गई. आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने वहां पर बैरिकेडिंग के माध्यम से रूट डायवर्जन किया. पुलिस की सक्रियता के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया, क्योंकि यदि समय रहते पुलिसकर्मी न पहुंचते तो शायद सड़क धंसने की जगह पर कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details