लखनऊ:राजधानी लखनऊ में आए दिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गंवा देते हैं. सड़कों पर ओवर स्पीडिंग की वजह से हादसे से बढ़ रहे हैं. वहीं यातायात विभाग लगातार हादसों पर लगाम लगाने के लिए प्रयास भी कर रही है. राजधानी लखनऊ में एक्सप्रेस-वे और कई ऐसे सड़क मार्गों को चिन्हित किया गया है. जिन पर निर्धारित सीमा से तेज गति से वाहन चलते हैं. ऐसे मार्गों पर स्पीड सेंसर लगाने का काम यातायात विभाग के द्वारा किया जा रहा है. एक्सप्रेस-वे पर फिलहाल चार स्पीड सेंसर लगाए गए हैं. वहीं राजधानी में 4 स्पीड सेंसर कैमरों की मदद से तेज गति से चलने वाले वाहनों का चालान किया जा रहा है. पिछले 2 महीने में 2400 से ज्यादा वाहनों का चालान किया गया है.
तेज स्पीड से कटेगा चालान
राजधानी लखनऊ से गुजरने वाले उन एक्सप्रेसवे और प्रमुख राजमार्गों को यातायात विभाग चिन्हित कर रहा है, जिन पर लोग तेज गति से वाहन चलाते हैं. सड़कों पर हो रहे हादसों के पीछे तेज गति होना भी एक बड़ी वजह है. ऐसे में निर्धारित गति से तेज गति चलाने वाले वाहनों का चालान भी अब यातायात विभाग के द्वारा किया जा रहा है. फिलहाल एक्सप्रेस-वे पर 4 स्पीड सेंसर कैमरे लगाए गए हैं, तो वहीं राजधानी लखनऊ में अलग-अलग चार स्पीड सेंसर कैमरों की मदद से चालान किया जा रहा है. पिछले 2 महीनों में 2400 वाहनों का तेज गति से चलाने पर चालान किया गया है.