लखनऊ : राजधानी लखनऊ में बुधवार से अगले तीन दिनों के लिए कई मार्गों पर यातायात परिवर्तन किया गया है. रूट परिवर्तन 27 सितंबर को गणेश चतुर्थी पर्व पर प्रतिमा विसर्जन और शोभायात्रा तथा 28 व 29 सितंबर को 12 वीं रवि-उल-अव्वल (बारावफात) के जुलूस के कारण लागू किया गया है. इस बाबत यातायात पुलिस विभाग की ओर विज्ञप्ति जारी करके शहरवासियों के लिए अलर्ट किया गया है.
डालीगंज पुल इक्का तांगा स्टैंड चौराहा से आने वाले वाहनों को गोमती नदी बंधा (झूलेलाल पार्क) होकर नदवा काॅलेज की ओर नहीं जाने दिया जाएगा. ये वाहन गोमती नदी पुल पार कर या सीधे उमराव सिंह धर्मशाला होकर, आईटी चौराहा की ओर से जा सकेगा. टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा से मकबरा रोड की ओर से ट्रैफिक परिवर्तन चौक की ओर नहीं जाएगा. यह कैसरबाग बस सीडीआरआई तिराहा, क्लार्क अवध होकर जा सकेगा. निराला नगर की ओर से आने वाला ट्रैफिक आईटी चौराहा से लखनऊ यूनिवर्सिटी मार्ग होकर सुभाष चौराहा की ओर नहीं जाएगा. यह ट्रैफिक आईटी चौराहा से बाएं मुड़कर समथर पेट्रोल पंप होते हुए निशातगंज डालीगंज पुल से जा सकेगा.
अवध तिराहा की ओर से आने वाले वाहनों को सुभाष चौराहे की ओर नहीं आने दिया जाएगा. इन्हें क्लार्क अवध तिराहे से सीधे कृष्णा मेडिकल सेंटर होते हुए चिरैया झील तिराहा की ओर जाने की अनुमति होगी. हजरतगंज चौराहा व परिवर्तन चौक की ओर से आने वाला ट्रैफिक सुभाष चौराहा से हनुमान सेतु होकर आईटी चौराहा की ओर नहीं जाएगा. यह ट्रैफिक मकबरा रोड, टेलीफोन एक्सचेन्ज, सीडीआरआई या चिरैया झील से होकर अपने मार्ग को जा सकेगा. हनुमान सेतु नदवा बन्धा तिराहे से नदवा बन्धा रोड झूलेलाल पार्क की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात आईटी चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
यहां रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन :कमला नेहरू क्राॅसिंग से आने वाले ट्रैफिक को मेफेयर तिराहा विक्टोरिया स्ट्रीट से नक्खास तिराहा की ओर नहीं जाने दिया जायगा. इन वाहनों को मेफेयर तिराहा से दाहिने अकबरी गेट या चौक/मेडिकल काॅलेज होकर जाने दिया जाएगा. नक्खास तिराहे से एक भी वाहन को नादान महल रोड, टुड़ियागंज की ओर नहीं जा सकेगा. अकबरी गेट, मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहा होकर वाहन को जाने की अनुमति होगी. टुड़ियागंज तिराहा से नक्खास तिराहा की ओर जाने वाला मार्ग बंद रहेगा. इस मार्ग पर कोई भी वाहनों का आवागमन नहीं होगा. यह यातायात गिरधारी सिंह इंटर काॅलेज, मंसूर नगर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा. टुड़ियागंज तिराहा से हैदरगंज तिराहा की ओर ट्रैफिक का आवागमन नहीं हो सकेगा. जिसे इस मार्ग की ओर जाना है वह वहीं से वापस मुड़कर गिरधारी सिंह इंटर काॅलेज, मंसूर नगर होकर जा सकेगा.