लखनऊःयूपी विधानसभा चुनाव में व्यापारियों का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक अनूठी पहल की गई है. उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने वोट डालने वाले हर व्यापारी को व्यापार मंडल की एक साल की सदस्यता निशुल्क देने की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि जो व्यापारी परिवार के साथ मतदान करके मतदाता स्याही के साथ अपनी फोटो संगठन को भेजेंगे, उन व्यापारियों को मंडल की एक साल के लिए सदस्यता निशुल्क मिलेगी.
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने व्यापारियों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार सबसे बड़ा हथियार है. इसका प्रयोग अवश्य करना चाहिए. उन्होंने बताया कि सदस्यता के लिए व्यापार संबंधी कोई एक प्रपत्र भी देना अनिवार्य होगा. उत्तर प्रदेश में छोटे-बड़े कारोबारियों की संख्या करीब एक करोड़ है. एक आंकड़े के मुताबिक, यह एक करोड़ व्यापारी करीब चार करोड़ मतदाताओं को प्रभावित करता है. ऐसे में यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में इनकी भूमिका बेहद अहम है. व्यापारी नेता तो यहां तक कह रहे हैं कि यह चुनाव में गेम चेंजर होंगे.