लखनऊ :यूपी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के नाइट कर्फ्यू हटा दिया गया है. नाइट कर्फ्यू हटाने के इस फैसले का कारोबारियों ने स्वागत किया है. कारोबारियों का कहना है कि नाइट कर्फ्यू हटने से उन्हें खुशी है. नाइट कर्फ्यू हटने के बाद ईटीवी भारत की टीम ने लखनऊ के कुछ व्यापारियों से उनकी राय जानी.
सरकार के नाइट कर्फ्यू हटाने के फैसले पर होटल-रेस्टोरेंट, सिनेमाघर आदि के कारोबारियों में खुशी का माहौल है. इन कारोबारियों का कहना है कि लोग अब आसानी से रात के समय खरीदारी कर सकेंगे. नाइट कर्फ्यू हटने के बाद लोग परिवार और दोस्तों के साथ बाहर का आनंद ले सकेंगे. इसके अलाव मल्टीप्लेक्स में मूवी देखने वालों की संख्या भी बढ़ेगी.
यूपी नाइट कर्फ्यू हुआ खत्म, व्यापारियों में खुशी का महौल सर्व समाज व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष सयैद महमूद ने बताया कि रात्रि कर्फ्यू हटने की सबसे ज्यादा खुशी व्यापारियों को है. उन्होंने बताया कि रात के समय ही उनका सामान ट्रांसपोर्ट होता है. नाइट कर्फ्यू के कारण व्यापारियों का सामान नहीं आ पाता था. नाइट कर्फ्यू के कारण व्यापार पर खासा असर हुआ है.
सर्व समाज व्यापार मंडल के प्रवक्ता फरहान खान का कहना है कि नाइट कर्फ्यू हटाना सरकार का व्यापारियों के लिए अच्छा कदम है. इससे व्यापार में सुधार आएगा. अगले महीने होली है, ऐसे में जितने भी व्यापारी हैं उन्हें इस त्यौहार से अच्छी उम्मीदें हैं.
इसे पढ़ें- हमने देश बनाया है और उसी को बेचने में लगी है मोदी सरकार: प्रियंका गांधी