लखनऊःजिले में लखनऊ व्यापार मंडल के प्रतिनिधि दल ने आज (शनिवार) डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (deputy cm dinesh sharma) से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान बाजार खुलवाने की मांग को लेकर दिनेश शर्मा को व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपा है. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा की व्यापारियों की समस्याओं को लेकर वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत करेंगे.
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से मिले व्यापारी, बाजार खुलवाने की मांग - लखनऊ में बाजार खुलवाने की मांग
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में व्यापारियों ने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (deputy cm dinesh sharma ) से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि बाजार बंदी से भारी नुकसान हो रहा है.
संक्रमण की कमी में रिकवरी बढ़ी, बाजार खोलने का आदेश दे सरकार
लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि करीब डेढ़ महीने का समय बीत चुका है. सभी बाजार बंद हैं. व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमण्डल ने डिप्टी सीएम से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है और उनसे बाजारों को खोलने की मांग की है. राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि बाजार बंदी के दौरान व्यापारियों का भारी नुकसान हुआ है. सहालग के समय में बाजार बंद रहे. यदि यही हालात रहे तो व्यापारियों के सामने गंभीर हालात पैदा हो जाएंगे.
50 हजार व्यापारियों से जुड़ा है ढाई लाख लोगों का परिवार
लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि अकेले राजधानी लखनऊ में ही 50,000 से ज्यादा जीएसटी पंजीकृत व्यापारी कारोबार कर रहा है. व्यवसायिक क्षेत्रों से करीब ढाई लाख से ज्यादा लोगों के परिवार जुड़े हुए हैं. प्रदेश के अन्य जनपदों में करीब 16 लाख व्यापारी जीएसटी में पंजीकृत है. यदि जल्द ही बाजारों को खोलने के आदेश नहीं जारी किए गए तो हालत अत्यंत गंभीर हो सकते हैं.
बिजली, नगर निगम व जल संस्थान टैक्स में छूट की मांग
युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने मांग करते हुए कहा है लाॅकडाऊन के दौरान सभी बाजारों को बंद कर दिया गया था. लंबे समय तक सभी बाजार बंद रहे हैं, इन हालातों में उन्होंने बिजली, नगर निगम व जल संस्थान के टैक्सों को माफ करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ेंः ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, 4 की मौत
ऑनलाइन शॉपिंग पर जताई व्यापारियों ने नाराजगी
लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान ऑनलाइन कंपनियां आवश्यक वस्तु के अलावा भी कई उत्पादों को घर-घर तक पहुंचा रही हैं, जबकि सरकार की तरफ से जारी किए गए आदेश में सिर्फ आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने की बात कही गई है. उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग के पर पाबंदी लगाने की मांग की है. इस दौरान अशोक मोतियानी, अनिल बाज़ाज, विनोद अग्रवाल, देवेंद्र गुप्ता, अभिषेक खरे, अनुराग मिश्रा, पवन मनोचा आदि व्यापारी मौजूद रहे.