उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डाॅ. दिनेश शर्मा को राज्य सभा सांसद चुने जाने पर व्यापारियों ने किया सम्मानित

यहियागंज उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने शुक्रवार को समारोह आयोजित कर उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित पूर्व उपमुख्यमंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा को फूल माला पहनाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस दौरान डाॅ. दिनेश शर्मा ने अपने अनुभव साझा किए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 9, 2023, 10:18 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है. दिनेश शर्मा को राज्य सभा सांसद चुने जाने पर यहियागंज उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों द्वारा सम्मानित किया गया.

डाॅ. दिनेश शर्मा को राज्य सभा सांसद चुने जाने पर व्यापारियों ने किया सम्मानित .



यहियागंज उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने बताया कि डाॅ. दिनेश शर्मा हमारी बाजार के पिता स्मृतिशेष पाधाजी यहियागंज व्यापार मंडल के एक सम्मानित व्यापारी थे. उन्हें सांसद चुने जाने पर व्यापारी समाज का गौरव बढ़ा है. इस अवसर पर दिनेश शर्मा रकाबगंज पुल से बग्घी पर सवार होकर यहियागंज व्यापारियों से मिलने पहुंचे. उन्होंने किराना बाजार, लोहा बाजार, विसातखाना बर्तन बाजार आदि बाजारों में व्यापारियों से मुलाकात की. बर्तन बाजार चैराहे पर व्यापार मंडल के चेयरमैन हरीश चन्द्र अग्रवाल एवं अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने अंग वस्त्र एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया.

फूलों और झांकियों से सजा गया बाजार :हरीश चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा के स्वागत में बाजार को झांकियां और फूलों से सजाया गया था. इस मौके पर दिनेश शर्मा ने व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां पर हमारे सभी कोई चाचा, कोई भाई ही खड़ें हैं. जिसमें हमारे बीच बाल सखा अमरनाथ मिश्र हैं, जिनके साथ मैने जुबली इंटर काॅलेज में पढ़ाई की थी. आज जो हमें सम्मान मिला उसको हम कभी भुला नहीं पाएंगे.

यह भी पढ़ें : रायबरेली में पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा बोले- राहुल गांधी कीमती नहीं, चुकाएंगे क्या

पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा- लालू यादव के तिलिस्म में फंस गए हैं नितीश कुमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details