उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: व्यापारियों ने तहरी भोज में समस्याओं पर की चर्चा

राजधानी लखनऊ में मकर संक्रांति के अवसर पर व्यापार मंडल की तरफ से तहरी भोज का आयोजन किया गया. इस दौरान पीड़ित व्यापारी वर्ग ने कई समस्याओं को लेकर चिंता भी जाहिर की. व्यापारियों का कहना है कि व्यापारी वर्ग को पुलिस प्रशासन से लेकर आयकर विभाग तक कई तरह की समस्याओं से रोजाना जूझना पड़ रहा है.

etv bharat
मकर संक्रांति पर्व पर व्यापारियों ने समस्याओं के समाधान को लेकर की चर्चा

By

Published : Jan 15, 2020, 5:44 PM IST

लखनऊ: जिले में मकर संक्रांति के अवसर पर तहरी भोज का आयोजन किया गया. यह आयोजन लखनऊ के व्यापारियों द्वारा किया गया. इस मौके पर लखनऊ के व्यापारियों ने व्यापारी वर्ग से जुड़ी तमाम तरह की समस्याओं पर चर्चा की. व्यापारियों का कहना है कि व्यापारी को पुलिस प्रशासन से लेकर आयकर विभाग तक परेशान करता है.

मकर संक्रांति पर्व पर व्यापारियों ने समस्याओं के समाधान को लेकर की चर्चा.
समस्याओं को लेकर जाहिर की चिंताराजधानी लखनऊ में मकर संक्रांति पूर्व संध्या पर सर्वहित व्यापार मंडल की तरफ से तहरी भोज का आयोजन किया गया. आयोजन में व्यापारी वर्ग से जुड़े हुए तमाम लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, वहीं पीड़ित व्यापारी वर्ग ने समस्याओं को लेकर चिंता भी जाहिर की है. व्यापारियों का कहना है कि व्यापारी वर्ग को पुलिस प्रशासन से लेकर आयकर विभाग तक कई तरह की समस्याओं से रोजाना जूझना पड़ रहा है. सबके लिए व्यापारी वर्ग लगातार आवाज भी उठाता रहा है, लेकिन समय रहते इन समस्याओं का निदान नहीं हो रहा. व्यापारियों का कहना है कि इन समस्याओं के समाधान के लिए लगातार आवाज उठाते रहेंगे.

बड़ी संख्या में व्यापारी वर्ग कई तरह की समस्याओं से जूझ रहा है. व्यापारियों से जुड़ी हुई समस्याओं को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारी गंभीर नहीं हैं. इसके लिए वह लगातार विभागों के चक्कर लगा रहे हैं. संगठन से जुड़े व्यापारी वर्ग समस्याओं का समाधान करने के लिए लगातार संघर्ष करते रहेंगे.
-राजकुमार यादव, प्रदेश अध्यक्ष, सर्वहित व्यापार मंडल

इसे भी पढ़ें-आजमगढ़: पतंग बाजार पर भी छाए नरेंद्र मोदी, बाजार में सबसे ज्यादा है डिमांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details