उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से परेशान व्यापारियों ने लखनऊ में बंद की दुकानें - यूपी में कोरोना

राजधानी लखनऊ मेंं कोरोना के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए व्यापारियों ने खुद से दुकानों को बंद कर दिया है. राजधानी में कोरोना तेजी से पैर पसारता जा रहा है.

कोरोना से परेशान व्यापारियों ने लखनऊ में दुकानें की बंद
कोरोना से परेशान व्यापारियों ने लखनऊ में दुकानें की बंद

By

Published : Apr 15, 2021, 5:16 PM IST

Updated : Apr 15, 2021, 10:09 PM IST

लखनऊ:जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शहर की अधिकतर बाजारें बंद कर दी गई हैं. प्रशासनिक लापरवाही को देखते हुए व्यापारियों ने अमीनाबाद, चौक, नाका हिण्डोला, चारबाग, यहियागंज, पाण्डेय गंज, मौलवीगंज, निशातगंज, भूतनाथ, इंदिरा नगर गोमती नगर के तमाम बाजारों को बंद कर दिया है.

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल

प्रशासनिक लापरवाही पर व्यापार मंडल नाराज

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता का कहना है कि, संक्रमण की चपेट में आने से व्यापारियों की मौतें हो रही हैं. उनको इलाज नहीं मिल पा रहा है, जिसकी वजह से व्यापारियों ने खुद के बचाव के लिए शहर के बाजारों को बंद कर दिया है. लखनऊ व्यापार मंडल के राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों की मौतें हो रही हैं. लखनऊ व्यापार मंडल और अन्य व्यापारिक संगठनों के तमाम पदाधिकारियों की मौतें हो चुकी हैं. अपनी सुरक्षा और बचाव को देखते हुए शहर भर के व्यापार मंडलों ने बाजारों को बंद करने का आह्वान किया था.

दुकानों में लटके ताले, बाजारों में पसरा सन्नाटा

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए लखनऊ के अधिकतर व्यापारी संगठनों ने दुकानों को बंद करने का फैसला किया था, जिसको देखते हुए अनाज गल्ला मंडी, सर्राफा बाजार, कॉस्मेटिक बाजारें, बिजली से जुड़े हुए व्यापार. स्टेशनरी कारोबार की सभी बाजारे बंद हैं. इन बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. दुकानों का ताले लटके हुए हैं.

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि हालात बेकाबू हो चुके हैं. इन्हें काबू में करने के लिए राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई बड़े शहरों में व्यापारी समाज ने बंदी की है. जिससे समाज को संक्रमण की चपेट में आने से रोका जा सके.

प्रयागराज, कानपुर, बरेली समेत प्रदेश के कई शहरों की बाजार हुई बंद

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने बताया कि कोरोना वायरस की चपेट में सबसे ज्यादा व्यवसाय से जुड़े हुए लोग आ रहे हैं. कई कारोबारियों और व्यापारियों की मौत हो चुकी है. इलाज के अभाव में लगातार मौतों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. डरावने हालातों में समाज और व्यापारी वर्ग को बचाने के लिए व्यापारियों ने खुद से बाजारों को बंद करने का निर्णय लिया है. आज राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई शहरों में बाजारे बंद रही हैं. अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की अपील के बाद प्रदेशभर के व्यापारी संगठन इस फैसले में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभा रहे हैं.

मलिहाबाद व्यापार मंडल के संरक्षक उमाकांत गुप्ता ने बताया कि गंभीर हो रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए एहतियात के तौर पर बाजार को पूरी तरह से बंद करवा दिया गया है, जिससे इस संक्रमण की कड़ी को ब्रेक किया जा सके. उन्होंने बताया कि जरूरी समान के अलावा सभी तरह की दुकानों को 3 दिनों के लिए पूर्णतया बंद कराया जाएगा. बाजार बंद होने के दौरान नगर पंचायत प्रशासन से पूरे कस्बे को सैनिटाइज करवाया जाएगा,जिससे संक्रमण की कड़ी को तोड़ा जा सके. साथ ही लोगों से मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकलने की अपील की गई.

उप जिलाधिकारी अजय कुमार राय ने बताया की व्यापार मंडल की सहमति के साथ ही शुक्रवार शनिवार और रविवार को पूर्णतया दुकाने व बाजार बंद रहेंगे. साथ ही साप्ताहिक बंदी को भी पूर्ण रूप से कस्बे को बंद किया जाएगा, जिससे इस खतरनाक संक्रमण की कड़ी को तोड़ा जा सके.

Last Updated : Apr 15, 2021, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details