उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः व्यापारियों में लूट के खिलाफ आक्रोश, कानून मंत्री ने दिया मुआवजे का आश्वासन - लखनऊ खबर

राजधानी लखनऊ में आज दिनदहाड़े लूट की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया. वारदात के दौरान गोली लगने से दुकानदार के नौकर की मौत हो गयी. लखनऊ व्यापार मंडल के सदस्यों ने नौकर के परिजनों के लिये मुआवजे की मांग की. प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने वारदात पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की बात कही है.

लूट की वारदात
लूट की वारदात

By

Published : Feb 20, 2020, 10:42 PM IST

लखनऊःराजधानी में आज दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर बेखौफ बदमाश मौके से फरार हो गए. इस दौरान एक बुजुर्ग नौकर की गोली लगने से मौत हो गई. मृतक किराना व्यापारी की दुकान पर नौकर था.

लूट की वारदात पर व्यापारियों में आक्रोश.

दिनदहाड़े हुई इस वारदात को लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश है. मृतक के परिजनों को सरकार की तरफ से मुआवजा देने की मांग की गयी है. मौके का जायजा लेने के लिए प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक भी पहुंचे. उन्होंने व्यापारियों की मांग को लेकर आश्वासन दिया है.

लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से व्यापारियों के साथ लूट और हत्या की वारदातें हो रही हैं, यह काफी निंदनीय और व्यापारियों को हताश करने वाली है. व्यापारी वर्ग व्यापार क्षेत्र से जुड़े हुए सभी टैक्स की भरपाई कर रहा है, तो उसके साथ हो रही इन वारदातों की जिम्मेदारी सरकार की है. व्यापारी वर्ग मृतक के परिजनों की सभी तरह से सहायता करेंगे. उनकी बेटियों की शिक्षा दीक्षा के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की गई है.

मामला सरकार के संज्ञान में है. बदमाशों की तलाश की जा रही है. वारदात को अंजाम देने वाले जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे. मृतक नौकर सुभाष के परिजन को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद की जाएगी.

बृजेश पाठक, कानून मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details