उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, कई घायल - chhapar village of banda

यूपी के बांदा में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली पलटने से हुई घटना में कई लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर चालक की कुछ बाइक सवारों से कहासुनी हो गई थी और बाइक सवार ट्रैक्टर का पीछा कर रहे थे, इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होने से हादसा हो गया.

तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, कई दर्जन लोग घायल

By

Published : Nov 22, 2019, 4:05 PM IST

बांदा:गुरुवार शाम छापर गांव में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली पलटने से कई ग्रामीण घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. बताया जा रहा है रास्ते में किसी बाइक सवारों से ओवरटेक करने को लेकर चालक की कहासुनी हुई थी और बाइक सवार ट्रैक्टर पीछा कर रहे थे. डर के चलते चालक ट्रैक्टर तेजी से दौड़ रहा था और तभी रास्ते में अचानक अनियंत्रित होकर पलटने से हादसा हो गया.

घटना की जानकारी देता घायल.
  • जिले के तिंदवारी क्षेत्र स्थित छापर गांव की घटना.
  • पपरिंदा गांव निवासी देवीचरण अपने पुत्र की छठी के कार्यक्रम से ट्रैक्टर से वापस लौट रहे थे.
  • रास्ते में बाइक सवारों से ओवरटेक करने को लेकर चालक की कहासुनी हो गई.
  • बाइक सवारों ने ट्रैक्टर का पीछा किया और ट्रैक्टर चालक ने डर के चलते ट्रैक्टर को तेज दौड़ा दिया.
  • रास्ते में छापर गांव के पास मोड़ पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया.
  • ट्रैक्टर के पलटने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

ट्राली पलटने से क्षेत्र में चीख-पुकार मच गई और सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

ग्रामीणों ने बताया कि रास्ते में ट्रैक्टर चालक से कुछ बाइक सवारों की कहासुनी हो गई थी और वे रास्ते में आगे चलकर मारपीट करने की बात कह रहे थे, जिससे डरकर चालक ने ट्रैक्टर तेज दौड़ा दिया और रास्ते में अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे कई लोग घायल हो गए.

पढ़ें:ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने वाले 8 शातिर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details