उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनेश्वर मिश्र पार्क और नेचर वॉक में चलाई जाएंगी ट्वॉय ट्रेन - आगरा का नेचर वॉक

लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क, आगरा के ताज नेचर वॉक, गाजियाबाद के सिटी फॉरेस्ट और कानपुर के प्राणि उद्यान में ट्वॉय ट्रेन को चलाने का प्रस्ताव है. इसे लेकर बुधवार को शासन स्तर की बैठक हुई.

लखनऊ विकास प्राधिकरण.
लखनऊ विकास प्राधिकरण.

By

Published : Mar 25, 2021, 6:19 AM IST

लखनऊः गोमती नगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में ट्वॉय ट्रेन चलाई जानी है. इन ट्रेनों के संचालन की कार्ययोजना को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है. बुधवार को इसके संचालन को लेकर शासन स्तर की बैठक हुई. शासन ने एलडीए को पूरी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं. लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क, आगरा के ताज नेचर वॉक, गाजियाबाद के सिटी फॉरेस्ट और कानपुर के प्राणि उद्यान में यह ट्रेन को चलाने का प्रस्ताव है.

चार शहरों में ट्वॉय ट्रेन चलाने की कवायद

आगरा, कानपुर, गाजियाबाद और लखनऊ इन चारों शहरों में टॉय ट्रेन चलाने के लिए पिछले साल 13 जनवरी को विशेष सचिव (आवास) की अध्यक्षता में हुई बैठक में एक टीम गठित की गई थी. जिसे प्राणी उद्यान लखनऊ और रेल भवन (नई दिल्ली) जाकर टॉय ट्रेन के परिचालन, रखरखाव समेत अन्य बिंदुओं पर अध्ययन और परीक्षण की जिम्मेदारी दी गई थी. फरवरी 2019 में रेलवे मंत्रालय ने प्रदेश सरकार को गिफ्ट के रूप में 4 ट्वॉय ट्रेन दिए थे, लेकिन अभी तक यह धरातल पर नहीं आई है. ट्वॉय ट्रेन के संचालन के दौरान सुरक्षा से जुड़े कई बिंदुओं पर भी कदम उठाए जाएंगे. जिससे लोगों को कोई समस्या न हो. यह रिपोर्ट शासन को सौंप दी गई है, लेकिन एक साल से ज्यादा का समय होने के बाद अब नए सिरे से कार्ययोजना मांगी गई है.

जनेश्वर मिश्र पार्क में यह योजना

लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में यह ट्रेन गेट नंबर 3 से चलाए जाने पर सहमति बनी थी. इसके लिए करीब 2 करोड़ का स्टीमेट भी तैयार किया गया. इसे स्वीकृति के लिए शासन के पास भी भेज दिया गया था. मंजूरी न मिलने से ट्वॉय ट्रेन का संचालन शुरू नहीं हो सका. अब शासन ने फिर बैठक शुरू की है. मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह ने बताया कि इसके रखरखाव और संचालन पर आने वाले खर्च का एस्टीमेट मांगा गया है.

इसे भी पढ़ें- प्रेमिका की हत्या कर युवक ने लगाई फांसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details