लखनऊः गोमती नगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में ट्वॉय ट्रेन चलाई जानी है. इन ट्रेनों के संचालन की कार्ययोजना को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है. बुधवार को इसके संचालन को लेकर शासन स्तर की बैठक हुई. शासन ने एलडीए को पूरी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं. लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क, आगरा के ताज नेचर वॉक, गाजियाबाद के सिटी फॉरेस्ट और कानपुर के प्राणि उद्यान में यह ट्रेन को चलाने का प्रस्ताव है.
चार शहरों में ट्वॉय ट्रेन चलाने की कवायद
आगरा, कानपुर, गाजियाबाद और लखनऊ इन चारों शहरों में टॉय ट्रेन चलाने के लिए पिछले साल 13 जनवरी को विशेष सचिव (आवास) की अध्यक्षता में हुई बैठक में एक टीम गठित की गई थी. जिसे प्राणी उद्यान लखनऊ और रेल भवन (नई दिल्ली) जाकर टॉय ट्रेन के परिचालन, रखरखाव समेत अन्य बिंदुओं पर अध्ययन और परीक्षण की जिम्मेदारी दी गई थी. फरवरी 2019 में रेलवे मंत्रालय ने प्रदेश सरकार को गिफ्ट के रूप में 4 ट्वॉय ट्रेन दिए थे, लेकिन अभी तक यह धरातल पर नहीं आई है. ट्वॉय ट्रेन के संचालन के दौरान सुरक्षा से जुड़े कई बिंदुओं पर भी कदम उठाए जाएंगे. जिससे लोगों को कोई समस्या न हो. यह रिपोर्ट शासन को सौंप दी गई है, लेकिन एक साल से ज्यादा का समय होने के बाद अब नए सिरे से कार्ययोजना मांगी गई है.