लखनऊः राजधानी लखनऊ के तमाम ऐतिहासिक विरासत वाले स्थलों के हवाई सफर का आनंद पर्यटक उठा सकेंगे. कमिश्नर अनिल गर्ग की अध्यक्षता में हुई बैठक में पर्यटन विभाग सहित अन्य विभागों के बीच इस बारे में चर्चा हुई. जल्द ही प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस सेवा की औपचारिक शुरुआत होगी.
कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई बैठक -
- लखनऊ की ऐतिहासिक धरोहरों का दीदार हेलीकॉप्टर के माध्यम से कराने की सेवा जल्द शुरू की जाएगी.
- कमिश्नर की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग सहित अन्य विभागों के साथ बैठक की गई है.
- बैठक में इसकी मंजूरी भी दे दी गई और एक कंपनी से बात की जा रही है.
- इसके लिए रमाबाई रैली स्थल के पास की जमीन को हेलीपैड के रूप में उपयोग किया जाएगा.
- किराए के बारे में बातचीत नहीं हो पाई है, लेकिन 3000 रुपये प्रति व्यक्ति किराया लिए जाने की बात कही जा रही है.
- एयरपोर्ट प्रशासन से चर्चा करके एनओसी की बात की जाएगी.