उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः ऐतिहासिक स्थलों के हवाई सफर का लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक - up tourism news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के तमाम ऐतिहासिक विरासत वाले स्थलों का पर्यटक जल्द हवाई सफर से लुत्फ उठा सकेंगे. पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन ने एक प्रस्ताव तैयार किया है, जिसके माध्यम से ऐतिहासिक धरोहरों और लखनऊ की खूबसूरती की हवाई सैर हो सकेगी.

हवाई सफर का लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक

By

Published : Jul 27, 2019, 3:45 PM IST

लखनऊः राजधानी लखनऊ के तमाम ऐतिहासिक विरासत वाले स्थलों के हवाई सफर का आनंद पर्यटक उठा सकेंगे. कमिश्नर अनिल गर्ग की अध्यक्षता में हुई बैठक में पर्यटन विभाग सहित अन्य विभागों के बीच इस बारे में चर्चा हुई. जल्द ही प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस सेवा की औपचारिक शुरुआत होगी.

हवाई सफर का लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक.


कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई बैठक -

  • लखनऊ की ऐतिहासिक धरोहरों का दीदार हेलीकॉप्टर के माध्यम से कराने की सेवा जल्द शुरू की जाएगी.
  • कमिश्नर की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग सहित अन्य विभागों के साथ बैठक की गई है.
  • बैठक में इसकी मंजूरी भी दे दी गई और एक कंपनी से बात की जा रही है.
  • इसके लिए रमाबाई रैली स्थल के पास की जमीन को हेलीपैड के रूप में उपयोग किया जाएगा.
  • किराए के बारे में बातचीत नहीं हो पाई है, लेकिन 3000 रुपये प्रति व्यक्ति किराया लिए जाने की बात कही जा रही है.
  • एयरपोर्ट प्रशासन से चर्चा करके एनओसी की बात की जाएगी.

ऐतिहासिक स्थलों की हवाई सैर कराने के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया गया है. जल्द ही इसे मंजूरी मिलने की उम्मीद है.

- अनुपम श्रीवास्तव, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details