लखनऊ: पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि भारत में आने वाले विदेशी सैलानियों को आकर्षित करने के लिए ट्रेंड, टेक्नोलॉजी एवं टूरिज्म (3टी) पर जोर दिया जा रहा है. रेल, वाटर और एयर कनेक्टिविटी का विस्तार ऐतिहासिक, धार्मिक और पौराणिक विश्व प्रसिद्ध स्थलों तक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पर्यटन सेक्टर में रोजगार सृजन की असीमित संभावनाएं हैं. इस मौके पर उन्होंने वर्ष 2023 के कैलेंडर का विमोचन भी किया.
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह सोमवार को गोमती होटल में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अपना उत्तर प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन बनने की ओर अग्रसर है. राज्य में कानून व्यवस्था में सुधार एवं अवस्थापना सुविधाओं की वजह से सैलानी आकर्षित हो रहे हैं. इस अवसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, विशेष सचिव संस्कृति एके सिंह, जयप्रकाश सिंह और उपनिदेशक पर्यटन कल्याण सिंह आदि मौजूद रहे.
उन्होंने कहा कि नई पर्यटन नीति में निवेशकों एवं पर्यटकों के लिए 25 इण्डस्ट्रियल सेक्टोरल पॉलिसी तैयार की गई है. इसके अंतर्गत निवेशकों को बड़ी छूट एवं सुविधाएं हैं. उन्होंने कहा कि देशी विदेशी सैलानियों की नई पर्यटन नीति 2022 जारी की गई है. नैमिषारण्य के पर्यटन विकास के लिए नैमिषारण्य तीर्थ विकास बोर्ड की घोषणा के साथ ही इको टूरिज्म बोर्ड की स्थापना के अलावा विभिन्न थेरेपी को विकसित किया गया है. राजस्थान की तर्ज पर बुंदेलखंड के किलों, महलों को पीपीपी मॉडल पर विकसित करने का निर्णय लिया गया. आगरा, मथुरा में हेलीपोर्ट का निर्माण दो-तीन महीने में पूरा कर लिया जाएगा.