लखनऊ :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए अधिकारियों को राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित पुरानी धरोहर विशेष तौर पर पुराने इमारतों को जल्द से जल्द विकसित करने के निर्देश दिए हैं. ताकि इन पर्यटक स्थलों पर पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ाया जा सके. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की देर रात पर्यटन विभाग के समीक्षा बैठक में प्रदेश के धरोहरो के विकास के लिए विभाग की ओर से प्रस्तुत किए गए प्रस्ताव को देखने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
ज्ञात हो कि बैठक में पर्यटन विभाग की और से प्राचीन धरोहर भवनों के एडॉप्टिव रियूज, अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के मंदिर के साथ ही वहां प्रस्तावित संग्रहालय मंदिर व गेटवे कॉम्प्लेक्स टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेण्टर के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुतीकरण किया. प्रस्तुतीकरण देखने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं. इसे देखते हुए प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए गम्भीरता किए जाए.