लखनऊ: कोरोना का संक्रमण कम हुआ, तो पहले होटल खोले गए. अब पर्यटन स्थल को भी खोल दिया गया हैं. देसी पर्यटकों की संख्या अब पर्यटन स्थलों पर धीरे-धीरे बढ़ने लगी है, लेकिन विदेशी पर्यटक अभी भी पर्यटन स्थलों से गायब हैं. इसके चलते उत्तर प्रदेश पर्यटन निगम की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है. अब पर्यटन निगम पर्यटकों को पांच सितारा होटलों जैसी सुविधाओं को देने के लिए काम कर रहा है. इस दिशा में हरिद्वार में भागीरथी नाम का एक सौ कमरों का होटल बन कर तैयार है. इसमें पर्यटकों को पांच सितारा सुविधाएं मिलेंगी. इससे पर्यटको का रुझान निजी होटलों की तरफ से पर्यटन निगम के होटलों की तरफ बढ़ेगा.
पर्यटकों को मिलेंगी पांच सितारा सुविधाएं
कोरोना के चलते पर्यटकों की कमी से पर्यटन निगम के होटल जूझ रहे हैं. इससे उनके होने वाली कमाई में गिरावट दर्ज की गई है. पर्यटन निगम पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अब बेहतर सुविधाओं वाले होटल खोलने जा रहा है. इसी दिशा में हरिद्वार में भागीरथी नाम से एक आधुनिक 100 कमरों का होटल तैयार हो गया है. इसे अब पर्यटकों के लिए खोला जाएगा. इस होटल में पर्यटकों को पांच सितारा होटलों जैसी सुविधाएं मिलेंगी. वहीं यह होटल हर की पैड़ी के बिल्कुल नजदीक स्थित है. इसके हर कमरे से गंगा के दर्शन होंगे.