उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पर्यटन निगम विदेशी पर्यटकों को देगा ये खास सुविधाएं, बढ़ाएगा इनकम - यूपी में खबरें

कोरोना संक्रमण के कम होने के साथ पर्यटन विभाग विदेशी पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कमर कस चुका है. इस दिशा में हरिद्वार में भागीरथी नाम का एक सौ कमरों का होटल बन कर तैयार है. इसमें पर्यटकों को पांच सितारा सुविधाएं मिलेंगी. इससे पर्यटको का रुझान निजी होटलों की तरफ से पर्यटन निगम के होटलों की तरफ बढ़ेगा.

lucknow news
हरिद्वार में भागीरथी नाम का एक सौ कमरों का होटल बन कर तैयार है.

By

Published : Oct 22, 2020, 4:09 AM IST

लखनऊ: कोरोना का संक्रमण कम हुआ, तो पहले होटल खोले गए. अब पर्यटन स्थल को भी खोल दिया गया हैं. देसी पर्यटकों की संख्या अब पर्यटन स्थलों पर धीरे-धीरे बढ़ने लगी है, लेकिन विदेशी पर्यटक अभी भी पर्यटन स्थलों से गायब हैं. इसके चलते उत्तर प्रदेश पर्यटन निगम की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है. अब पर्यटन निगम पर्यटकों को पांच सितारा होटलों जैसी सुविधाओं को देने के लिए काम कर रहा है. इस दिशा में हरिद्वार में भागीरथी नाम का एक सौ कमरों का होटल बन कर तैयार है. इसमें पर्यटकों को पांच सितारा सुविधाएं मिलेंगी. इससे पर्यटको का रुझान निजी होटलों की तरफ से पर्यटन निगम के होटलों की तरफ बढ़ेगा.

हरिद्वार में भागीरथी नाम का एक सौ कमरों का होटल बन कर तैयार है.

पर्यटकों को मिलेंगी पांच सितारा सुविधाएं

कोरोना के चलते पर्यटकों की कमी से पर्यटन निगम के होटल जूझ रहे हैं. इससे उनके होने वाली कमाई में गिरावट दर्ज की गई है. पर्यटन निगम पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अब बेहतर सुविधाओं वाले होटल खोलने जा रहा है. इसी दिशा में हरिद्वार में भागीरथी नाम से एक आधुनिक 100 कमरों का होटल तैयार हो गया है. इसे अब पर्यटकों के लिए खोला जाएगा. इस होटल में पर्यटकों को पांच सितारा होटलों जैसी सुविधाएं मिलेंगी. वहीं यह होटल हर की पैड़ी के बिल्कुल नजदीक स्थित है. इसके हर कमरे से गंगा के दर्शन होंगे.

अयोध्या और लखनऊ के होटल भी होंगे पहले से बेहतर

पर्यटन निगम अयोध्या के पर्यटक होटल का आधुनिकरण कर रहा है. इससे अयोध्या में बढ़ रहे पर्यटकों को अब और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. लखनऊ में होटल गोमती को बेहतर बनाने का काम चल रहा है. पर्यटन निगम पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए होटलों को और बेहतर बनाने में जुटा है. इससे यहां आने वाले पर्यटक बेहतर अनुभव लेकर जाएं.

हरिद्वार में 100 कमरों का एक आधुनिक भागीरथी नाम का होटल तैयार हो रहा है. जहां पर पर्यटकों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. अयोध्या और लखनऊ के होटलों का उच्चीकरण किया जा रहा है.

-शिव पाल सिंह, प्रबन्ध निदेशक पर्यटन निगम

ABOUT THE AUTHOR

...view details