लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार पर्यटन को लेकर काफी गंभीर है. यही कारण है कि उत्तर प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों को सड़क मार्ग से जोड़ा जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग व परिवहन विभाग ने एक एमओयू साइन किया है. जिससे आधुनिक बस अड्डे का निर्माण किया जाएगा और इससे देश और प्रदेश के कोने-कोने से आने वाले पर्यटकों को काफी लाभ भी मिलेगा.
सात करोड़ 40 लाख से बनेगा आधुनिक बस स्टेशन
प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि यह बस स्टेशन लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है. इसका निर्माण सात करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से किया गया है. इस बस स्टेशन का निर्माण पर्यटन विभाग ने किया है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में बस स्टैंड को अच्छी तरीके से विकसित करने के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के साथ एमओयू साइन किया है. इस एमओयू से निश्चित रूप से दोनों विभागों को फायदा मिलेगा.