लखनऊ: प्रदेश में संक्रमण में लखनऊ टॉप पर आ गया है. कोरोना वायरस लगातार हमलावर हो रहा है. शनिवार को कोरोना वायरस ने एक मरीज की जान ले ली. इससे पहले चार जुलाई को कोरोना से अंतिम मौत हुई थी. यानी छह माह 11 दिन बाद कोरोना से मौत हुई है. इस तरह अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2652 पहुंच गया है जबकि 2769 लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. इससे पहले मई के प्रथम सप्ताह में इतने मरीज आए थे.
लखनऊ निवासी 82 वर्षीय महिला गुर्दे की गंभीर बीमारी से पीड़ित थीं. आठ जनवरी को परिवारीजन बुजुर्ग महिला को लेकर लोहिया संस्थान पहुंचे. यहां मरीज की भर्ती नहीं हो सकी. लिहाजा परिवारीजन मरीज को लेकर अपोलो हॉस्पिटल ले गए. यहां डायलिसिस से पहले कोरोना जांच कराई गई. रिपोर्ट पॉजिटिव आई. लिहाजा नौ जनवरी को मरीज को लोहिया संस्थान के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मिलिंद वर्धन के मुताबिक गुर्दे की गंभीर बीमारी से पीड़ित बुजुर्ग की इलाज के दौरान सांसें थम गईं.
11 फीसदी है संक्रमण दर
रोजाना 20 से 21 हजार लोगों की जांच हो रही है. इनमें दो से 2500 लोग पॉजिटिव आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक राजधानी में संक्रमण की दर करीब 11 फीसदी है. अधिकारियों ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच कराई जा रही है. ताकि समय पर संक्रमितों की पहचान की जा सके. इससे संक्रमण के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः यूपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, गोरखपुर शहर से लड़ेंगे योगी आदित्यनाथ
कांटेक्ट ट्रेसिंग में मिले 771
कोरोना मरीज के संपर्क में आने वाले सबसे ज्यादा लोग पॉजिटिव हो रहे हैं. 771 मरीजों की पहचान कांटेक्ट ट्रेसिंग के तहत हुई है. यानी करीब 40 फीसदी मरीज कांटेक्ट ट्रेसिंग से मिले हैं. अभी 14596 सक्रिय मरीज हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की चिंताएं बढ़ गई हैं.
63 डॉक्टर-कर्मचारी पॉजिटिव
मरीजों के इलाज के दौरान बड़ी संख्या में अस्पताल के डॉक्टर कर्मचारी संक्रमण की जद में आ रहे हैं. सर्दी-जुकाम और बुखार जैसे हल्के लक्षण नजर आने पर स्वास्थ्य कर्मचारियों की जांच कराई गई. जिसमें विभिन्न अस्पतालों में 63 डॉक्टर-कर्मचारी वायरस की चपेट में मिले. वहीं कोरोना के हल्के लक्षण नजर आने पर लोगों ने जांच कराई. जिसमें 447 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यात्रा कर लौटे 237 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
इन इलाकों में मिले संक्रमित
- अलीगंज- 423
- चिनहट- 326
- आलमबाग- 309
- इंदिरानगर- 273
- सिल्वर जुबिली- 234
- सरोजनीनगर- 229
- एनके रोड- 154
- रेडक्रास- 126