उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना के 25 नए मामले, आंकड़ा 7000 पार

उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बृहस्पतिवार को 25 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 7016 हो गई. वहीं 3991 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि संक्रमण से अब तक 182 मरीजों की मौत हो चुकी है.

By

Published : May 28, 2020, 10:25 AM IST

up corona updates
यूपी कोरोना अपडेट.

लखनऊःयूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बृहस्पतिवार को केजीएमयू ने 1239 कोरोना सैंपलों की रिपोर्ट प्रस्तुत की. इसमें कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं. इन मामलों के सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 7016 तक पहुंच गई. वहीं 3991 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. साथ ही 182 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

इन जिलों से सामने आए नए मरीज

  1. बाराबंकी-- 2
  2. अयोध्या-- 2
  3. कन्रौज-- 3
  4. हरदोई-- 3
  5. संभल- 6
  6. मुरादाबाद- 9

प्रदेश भर में क्वारंटाइन किए गए मरीजों की संख्या 8454 है. इसके साथ ही 2948 मरीजों को आइसोलेट किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details