उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में 31 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 7476 - यूपी कोरोना आंकड़ा

यूपी में कोरोना के 31 नए मरीज सामने आए हैं. इन मरीजों के सामने आने पर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7476 तक पहुंच गया है. वहीं प्रदेश भर में 4410 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. साथ ही 201 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

up corona updates
यूपी कोरोना अपडेट

By

Published : May 30, 2020, 11:27 AM IST

लखनऊःयूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. केजीएमयू ने 1216 कोरोना सैंपल की जांच की. इस जांच में 31 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इन सभी के सैंपल विभिन्न जिलों से लखनऊ भेजे गए थे.

इन जिलों से सामने आए नए मरीज

  1. लखनऊ 11
  2. अयोध्या 03
  3. सुल्तानपुर 01
  4. कन्नौज 01
  5. कानपुर 04
  6. बाराबंकी 03
  7. मुरादाबाद 08

सभी कोरोना मरीजों को level-1 कोविड-19 अस्पताल में भर्ती इलाज किया जा रहा है. प्रदेश में अब कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 7476 हो गई है. साथ ही 4410 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 201 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. प्रदेश भर में क्वारंटाइन किए गए मरीजों की संख्या 9556 है. इसके साथ ही 2936 मरीजों को आइसोलेट किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details