लखनऊः किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में शनिवार को 1554 सैंपल में कोरोना वायरस की जांच की गई. इनमें से अलग-अलग जिलों से आए 32 नमूनों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6049 पर पहुंच गई है.
यूपी में 32 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 6049 पहुंचा आंकड़ा
यूपी में कोरोना के ताजा जारी आंकड़ों में संक्रमितों की संख्या 6049 तक पहुंच गई है. वहीं अब तक प्रदेश भर में 3406 लोग ठीक हो चुके है, जबकि 155 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या.
केजीएमयू में शनिवार को 1554 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों के नमूनों की जांच की गई थी. इनमें से हरदोई से 10, कन्नौज से 2, शाहजहांपुर से 3, लखनऊ से 7, संभल के 4 और मुरादाबाद के 6 व्यक्तियों में कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं कोरोना से 155 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है, जबकि 3406 मरीज ठीक हो चुके हैं.