लखनऊःयूपी में कोरोना का कहर लगातार जारी है. बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश से 269 कोरोना वायरस के नए केस सामने आए हैं. वहीं अभी तक 123 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4996 हो गई है.
यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 4996, अब तक 123 की मौत - कोविड-19 न्यूज
यूपी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में एक्टिव कोरोना केसों की संख्या 1955 हैं. वहीं प्रदेश में 2918 कोरोना के मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.
यूपी में कोरोना पॉजिटिव केस
उन्होंने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में 2132 लोगों का उपचार चल रहा है. इन मरीजों को विभिन्न चिकित्सालयों और चिकित्सा विश्वविद्यालय में रखे गए हैं. फैसिलिटी क्वारंटाइन में इस समय 12,427 लोगों को रखा गया है. अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही कम से कम 10 हजार लोग की जांच प्रतिदिन शुरू की जाए.
Last Updated : May 20, 2020, 8:31 PM IST