यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 6724, अब तक 177 की मौत
प्रदेश भर में अब तक 6724 मरीज कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 177 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं 3824 मरीज अब तक अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं.
लखनऊ:उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के आंकड़े और आधिकारिक सूची जारी की है. इस सूची के अनुसार प्रदेश भर में अब तक 6724 मरीज कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. 177 मरीजों की अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है, जबकि प्रदेश भर में कोरोना के 2723 एक्टिव केस हैं.
प्रदेश में नए संक्रमित मरीज
प्रदेश में नए संक्रमित मरीजों की बात की जाए तो आगरा में 7, मेरठ में 10, गौतम बुद्ध नगर में 4, कानपुर नगर में 4, लखनऊ में 8, गाजियाबाद में 5, सहारनपुर में 1, फिरोजाबाद में 8, रामपुर में 3, वाराणसी में 1, बस्ती में 3, बाराबंकी में 2, अलीगढ़ में 2, हापुड़ में 10, बुलंदशहर में 1, सिद्धार्थनगर में 8, गाजीपुर में 7, अमेठी में 33, बिजनौर में 1, प्रयागराज में 8, बहराइच में 1, अयोध्या में 13, संभल में 1, सुलतानपुर में 6, रायबरेली में 3, प्रतापगढ़ में 6, लखीमपुर खीरी में 2, देवरिया में 7, गोरखपुर में 7, आजमगढ़ में 15, गोंडा में 2, मुजफ्फरनगर में 4, अंबेडकरनगर में 10, इटावा में 3, महराजगंज में 5, फतेहपुर में 2, कन्नौज में 2, बलिया में 1, भदोही में 3, मैनपुरी में 1, चंदौली में 1, कानपुर देहात में 5, कुशीनगर में 1, महोबा में 1, ललितपुर में 1 मरीज समेत 229 नए मरीज मिले हैं.
प्रदेश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या
अब तक कुल संक्रमितों की बात की जाए तो जिलेवार विवरण के अनुसार आगरा में 866, मेरठ में 389, गौतम बुद्ध नगर में 362, कानपुर नगर में 337, लखनऊ में 335, गाजियाबाद में 243, सहारनपुर में 232, फिरोजाबाद में 227, मुरादाबाद में 187, रामपुर में 170, वाराणसी में 161, बस्ती में 143, बाराबंकी में 142, जौनपुर में 138, अलीगढ़ में 129, हापुड़ में 109, बुलंदशहर में 108, सिद्धार्थनगर में 93, गाजीपुर में 92, अमेठी में 80, बिजनौर में 80, प्रयागराज में 78, बहराइच में 74, अयोध्या में 70, संभल में 68, सुलतानपुर में 68, रायबरेली में 67, मथुरा में 65, प्रतापगढ़ में 65, संत कबीर नगर में 64, लखीमपुर खीरी में 62, देवरिया में 60, गोरखपुर में 60, अमरोह में 59, आजमगढ़ में 55, गोंडा में 52, बरेली में 51, मुजफ्फरनगर में 50, अंबेडकरनगर में 49, कौशांबी में 47, इटावा में 46, महराजगंज में 44, जालौन में 43, शामली में 42, फतेहपुर में 41, पीलीभीत में 41, सीतापुर में 39, हरदोई में 38, कन्नौज में 38, बदायूं में 36, बलरामपुर में 36, बलिया में 32, झांसी में 32, मिर्जापुर में 31, भदोही में 30, बागपत में 29, चित्रकूट में 29, श्रावस्ती में 29, उन्नाव में 28, मैनपुरी में 27, फर्रुखाबाद में 25, बांदा में 23, औरैया में 22, हाथरस में 22, चंदौली में 21, शाहजहांपुर में 19, एटा में 16, कानपुर देहात में 15, कासगंज में 15, मऊ में 15, कुशीनगर में 10, महोबा में 10, हमीरपुर में 6, सोनभद्र में 5 और ललितपुर में 2 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
164 नए मरीजों के साथ कुल 3824 डिस्चार्ज
प्रदेश भर में 164 नए मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इनमें आगरा से 6, मेरठ से 9, लखनऊ से 14, गाजियाबाद से 4, फिरोजाबाद से 1, रामपुर से 6, बस्ती से 15, बाराबंकी से 17, हापुड़ से 5, बुलंदशहर से 4, अमेठी से 4, प्रयागराज से 2, संभल से 3, सुलतानपुर से 4, प्रतापगढ़ से 17, संत कबीर नगर से 3, देवरिया से 1, गोरखपुर से 2, गोंडा से 4, अंबेडकर नगर से 1, महराजगंज से 2, शामली से 1, पीलीभीत से 2, सीतापुर से 5, हरदोई से 4, कन्नौज से 4, बलरामपुर से 6, मिर्जापुर से 5, उन्नाव से 2, मैनपुरी से 2, फर्रुखाबाद से 1, औरैया से 1, शाहजहांपुर से 1, कानपुर देहात से 1, कासगंज से 4, कुशीनगर से 1 समेत 164 नए मरीज शामिल हैं. प्रदेश भर में अब तक 3824 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.
प्रदेश में अब तक 177 संक्रमितों की मौत
प्रदेश भर में 8 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. इनमें फिरोजाबाद से 1, बाराबंकी से 1, अलीगढ़ से 2, सिद्धार्थनगर से 1, संत कबीर नगर से 1, अंबेडकर नगर से 1 और चित्रकूट से 1 मरीज शामिल हैं. प्रदेश भर में अब तक 177 मरीजों की कोरोना वायरस की वजह से मृत्यु हो चुकी है.