लखनऊः यूपी में कोरोना का कहर जारी है. केजीएमयू ने 1621 कोरोना सैंपलों की जांच की. इनमें से 52 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन नए मरीजों के मामले सामने आने पर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8922 हो गई है. वहीं अभी तक प्रदेश भर में कोरोना से 230 मरीजों मौत हो चुकी है.
यूपी में 52 कोरोना के नए मरीज आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 8922 - up corona figure
यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. गुरुवार को 52 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. इन मामलों के सामने आने पर संक्रमितों की संख्या 8922 हो गई है. वहीं अभी तक 5257 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं.
यूपी कोरोना अपडेट.
इन जिलों से सामने आए मरीज
- लखनऊ: 09
- पीलीभीत: 01
- हरदोई: 11
- संभल: 04
- शाहजहांपुर: 05
- कन्नौज: 05
- अयोध्या: 11
- मुरादाबाद: 06
प्रदेश भर में क्वारंटाइन किए गए मरीजों की संख्या 7895 है. इसके साथ ही 3579 मरीजों को आइसोलेट किया गया है.