लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितओं का आंकड़ा बढ़कर 4287 पर पहुंच गया है. इनमें से 104 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 2441 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. कोरोना अब प्रदेश के हर जिले में फैल चुका है.
यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 4287, अब तक 104 की मौत - कोरोना वायरस समाचार
यूपी में कोरोना का कहर लगातार जारी है. रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4287 पहुंच गई. वहीं अब तक 104 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2441 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.
यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या.
कोरोना वायरस की जद में आए लोगों में से 1251 तबलीगी जमात से संबंधित या फिर इनके संपर्क में अन्य व्यक्तियों में से हैं. कोविड-19 के लक्षणों वाले 1881 लोगों को प्रदेश के अलग-अलग L-1 कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा 10201 लोग अब तक इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में हैं.