उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुबह 7 बजे देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

बिहार में एनडीए की पूर्ण बहुमत के साथ जीत हुई... विपक्ष ने रिजल्ट को मैनेज करने का आरोप लगाया है, जिसे चुनाव आयोग ने खारिज भी किया है... इसके साथ ही देश-दुनिया, खेल और अन्य सूचनाओं के लिए पढ़िए पूरी खबर...

By

Published : Nov 11, 2020, 7:01 AM IST

top10
top10

  • यूपी विधानसभा उपचुनाव: भाजपा ने 6 पर जमाया कब्जा, सपा की झोली में 1

उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी अपनी-अपनी सीटें बचाने में कामयाब रही हैं. 2017 चुनाव की तरह की सात में छह सीटें भाजपा और एक सीट सपा के हिस्से में आई है. भाजपा ने पहले की तरह बांगरमऊ, बुलंदशहर, देवरिया, नौगांवा सादत, टूंडला व घाटमपुर में अपनी जीत बरकरार रखी है.

  • बिहार चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत, आरजेडी बनी सबसे बड़ी पार्टी

बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. बिहार चुनाव में एनडीए को एक बार फिर पूर्ण बहुमत मिला है. जबकि आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

  • आरजेडी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, रिजल्ट को मैनेज करने का आरोप

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत हुई है. जिसे लेकर आरजेडी ने नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि नीतीश कुमार ने अधिकारियों पर दबाव बनाकर रिजल्ट को मैनेज किया है.

  • बिहार : चुनाव आयोग ने मतगणना में गड़बड़ी के आरोपों को किया खारिज

आरजेडी के बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में कथित गड़बड़ी के आरोपों को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है. आयोग ने साफ किया कि वह किसी भी दबाव में नहीं है और महामारी की परिस्थितियों के कारण नतीजे देर से आना स्वभाविक है.

  • बिहार ने दुनिया को लोकतंत्र का पहला पाठ पढ़ाया है : पीएम मोदी

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के प्रत्येक वोटर ने साफ-साफ बता दिया कि वह आकांक्षी है और उसकी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ विकास है. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीए की जीत को प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डबल इंजन विकास की जीत बताया.

  • बीजेपी की जीत पर बोले सीएम योगी, 'मोदी है तो मुमकिन है'

बिहार चुनाव और यूपी उपचुनावों में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन पर सीएम योगी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नतीजों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मोदी है तो मुमकिन है.

  • राजस्थान के तीन दिवसीय निजी दौरे पर राहुल गांधी, आज पहुंचेंगे जैसलमेर

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज तीन दिनों के लिए जैसलमेर (राजस्थान) दौरे पर आएंगे. राहुल गांधी का यह दौरा कोई राजनीतिक नहीं, बल्कि निजी बताया जा रहा है.

  • कलकत्ता हाईकोर्ट ने भाजपा नेताओं के खिलाफ जांच पर लगाई रोक लगाई

कलकत्ता हाईकोर्ट ने भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय, मुकुल रॉय और दो अन्य के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी के मामले की पुलिस जांच पर रोक लगा दी है. कोलकाता पुलिस ने आठ अक्टूबर को सचिवालय की ओर मार्च निकालने के दौरान हुईं कथित उपद्रव की घटनाओं के संबंध में भाजपा नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

  • पेरू में राजनीतिक संकट, राष्ट्रपति ने की महल छोड़ने की घोषणा

राजनीतिक उलथ-पुथल के बीच पेरू के राष्ट्रपति मार्टिन विजकारा ने सरकारी महल छोड़ने की घोषणा की. पेरू के सांसदों ने विजकारा पर महाभियोग चलाने के लिए सोमवार रात मतदान किया था. विजकारा पर रिश्वत लेने और कोविड-19 महामारी से निपटने में नाकाम रहने के आरोप लगे हैं.

  • IPL FINAL: डॉमिनेटिंग मुंबई इंडियंस ने जीता 5वां टाइटल

IPL 13 के फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने इतिहास रचते हुए दिल्ली पर 5 विकेट से जीत दर्ज की. वहीं उन्होंने अपना टाइटल सफलतापूर्वक डिफेंड भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details