उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - टॉप 10 न्यूज

पीएम मोदी आज वाराणसी में होने वाली देव दीपावली में शामिल होंगे... आज साल का आखिरी चंद्रगहण लगेगा... देश-विदेश से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए पढ़ें पूरी खबर...

टॉप 10
टॉप 10

By

Published : Nov 30, 2020, 7:00 AM IST

  • देव दीपावली में पीएम मोदी के साथ सीएम योगी भी होंगे शामिल

पीएम मोदी 30 नवंबर को वाराणसी दौरे के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के हंडिया राजा तालाब मार्ग 6 लेन की सड़क राष्ट्र को समर्पित करेंगे. यह मार्ग प्रयागराज और वाराणसी को जोड़ता है. पीएम मोदी देव दीपावली महोत्सव में शामिल होकर लेजर शो भी देखेंगे. इस दौरान सीएम योगी भी कार्यक्रम में शामिल रहेंगे.

  • जानिए, चंद्रग्रहण का आपकी राशि पर क्या पड़ेगा असर...

30 नवंबर (सोमवार) को कार्तिक पूर्णिमा है. पांचांग के अनुसार, सोमवार को ही इस साल यानि 2020 का आखिरी चंद्रग्रहण भी लगेगा. चंद्रग्रहण सोमवार को दोपहर 1:04 बजे से लगना शुरू होगा और शाम 5:22 मिनट तक रहेगा. साल का आखिरी चंद्रग्रहण जातकों पर क्या प्रभाव डालेगा, पढ़ें यह खास रिपोर्ट...

  • प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति नियुक्त

प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव को इलाहाबाद विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है. प्रोफेसर रतनलाल हांगलू के इस्तीफा देने के बाद से ही कुलपति का पद खाली चल रहा था.

  • सीएम योगी ने दी गृह जनपद को 21 सड़कों की सौगात

सीएम योगी ने अपने गृह जनपद गोरखपुर को 21 सड़कों को सौगात की. सीएम ने इन सड़कों का वर्चुअल शिलान्यास किया. इन सड़कों के निर्माण में तीन करोड़ रुपये से अधिक की लागत का अनुमान है.

  • गुरुनानक देव के 551वें प्रकाश पर्व पर सजा दीवान

यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरु नानक देव के 551वें प्रकाश पर्व पर दीवान सजाया गया. शाम का दीवान रहिरास साहिब के पाठ से आरम्भ हुआ.

  • इंद्र कांत त्रिपाठी हत्याकांड: फरार IPS मणिलाल पाटीदार पर इनाम घोषित

महोबा जिले में हुए क्रशर व्यापारी इंद्र कांत त्रिपाठी हत्याकांड मामले शासन ने बड़ी कार्रवाई की है. फरार चल रहे IPS मणिलाल पाटीदार और एक सिपाही अरुण यादव पर पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

  • शहरों के नाम बदलवाने में लगता है मुख्यमंत्री का मन: अखिलेश यादव

हैदराबाद नगर निकाय चुनाव में बीजेपी के मैराथन प्रचार अभियान के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर किए जाने के ऐलान पर अखिलेश यादव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने के बजाय उनका मन स्टार प्रचारक बनकर दूसरे राज्यों में जाने और उनके शहरों के नाम बदलवाने में ज्यादा लगता है.

  • इस बार हैदराबाद में भाजपा का मेयर होगा : अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को तेंगलाना की राजधानी हैदराबाद के दौरे पर गए थे. यहां शाह ने करीब एक घंटे का रोड शो किया. इसके बाद शाह ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि रोड शो को देखकर मुझे भरोसा है कि भाजपा अबकी बार सीट बढ़ाने के लिए संगठन बढ़ाने के लिए नहीं लड़ रही है. इस बार चुनाव के बाद हैदराबाद में मेयर भारतीय जनता पार्टी का होगा.

  • कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच हांगकांग में बंद रहेंगे स्कूल

हांगकांग में सरकार ने संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच रविवार को बाकी बचे वर्ष के लिए प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की.

  • नाइजीरिया में संदिग्ध चरमपंथियों ने 40 किसानों की हत्या की

नाइजीरिया के उत्तरी बोर्नो राज्य में इस्लामी आतंकवादी समूह बोको हराम के संदिग्ध सदस्यों ने धान पैदा करने वाले कम से कम 40 किसानों और मछुआरों की हत्या उस समय कर दी जब वे फसल की कटाई कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details