उत्तर प्रदेश में बनने वाली फिल्म सिटी में सभी काम ऑनलाइन किए जाएंगे. इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से तमाम व्यवस्थाएं की जा रही है. फिल्म शूटिंग के लिए भी अब फिल्म निर्माताओं को अलग-अलग विभागों के चक्कर नहीं लगाने होंगे.
- प. बंगाल में पटाखा बैन पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हाईकोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप नहीं
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में छठ पूजा मनाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे. उच्च न्यायालय ने सरकार को निर्देश दिया कि आने वाले त्योहारों पर पटाखों पर प्रतिबंध के फैसले का कड़ाई से पालन कराया जाए. इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई थी, लेकिन शीर्ष अदालत ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार किया.
- पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44,281 नए केस, 512 की मौत
भारत में कोरोना वायरस के 44,281 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 512 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 86,36,011 हो गई है, वहीं 1,27,571 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है.
- पेरू में राजनीतिक संकट, राष्ट्रपति ने की महल छोड़ने की घोषणा
राजनीतिक उलथ-पुथल के बीच पेरू के राष्ट्रपति मार्टिन विजकारा ने सरकारी महल छोड़ने की घोषणा की. पेरू के सांसदों ने विजकारा पर महाभियोग चलाने के लिए सोमवार रात मतदान किया था. विजकारा पर रिश्वत लेने और कोविड-19 महामारी से निपटने में नाकाम रहने के आरोप लगे हैं.
- IPL FINAL: डॉमिनेटिंग मुंबई इंडियंस ने जीता 5वां टाइटल
IPL 13 के फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने इतिहास रचते हुए दिल्ली पर 5 विकेट से जीत दर्ज की. वहीं उन्होंने अपना टाइटल सफलतापूर्वक डिफेंड भी किया.