- सीएम योगी आज लखनऊ वासियों को देंगे अवध बस स्टेशन की सौगात
आखिरकार दो साल के लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को शहरवासियों को राजधानी के चौथे बस स्टेशन के रूप में अवध बस स्टेशन की सौगात मिल जाएगी. प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपने आवास से इस नए बस स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ बस को हरी झंडी दिखाएंगे, जिसके बाद इस बस स्टेशन से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा.
- 16 जुलाई : भारत में विधवा पुनर्विवाह को कानूनी मान्यता
समाज सुधार आंदोलनों के दौर में करीब 160 साल पहले हुई एक महत्वपूर्ण घटना ने 16 जुलाई को भारतीय इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा दिया. 16 जुलाई, 1856 को समाज सुधारकों के महती प्रयास के बाद देश में ऊंची जाति की विधवाओं को पुनर्विवाह करने की अनुमति मिली. इससे पहले हिन्दुओं में ऊंची जाति की विधवाएं दोबारा विवाह नहीं कर सकती थीं.
- पीछे हटने को तैयार नहीं चीन, भारत ने प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा
सीमा विवाद को लेकर भारत-चीन के बीच तकरीबन 15 घंटे तक बातचीत चली. इसके बाद भारत ने चीनी सेना को स्पष्ट संदेश दिया है. भारत ने कहा कि चीन को यथास्थिति कायम करनी होगी और उसे सीमा प्रबंधन के हर सहमत प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. हालांकि चीन फिंगर क्षेत्र से पूरी तरह बाहर निकलने को लेकर अपनी अनिच्छा जताई है.
- हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश हुए स्थायी, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम से मिली मंजूरी
उच्चतम न्यायालय ने हाईकोर्ट में पदस्थ अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इस प्रस्ताव के मंजूर होने के बाद हिमाचल प्रदेश, कोलकाता, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है.
- उत्तर प्रदेश: 24 घंटे में कोरोना के 1,685 नए मरीज मिले, 29 मौतें
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों के आंकड़े जारी किए गए हैं. जारी सूची के मुताबिक प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे में 1,685 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं प्रदेश में अब तक कुल 41,383 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.
- सेना को ₹300 करोड़ तक के हथियार तेजी से खरीदने का विशेष अधिकार मिला