- पूर्व सीएम कल्याण सिंह की हालत नाजुक, वेंटीलेटर पर आज 9वां दिन
लखनऊ के एसजीपीजीआई (Lucknow SGPGI) में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत बेहत नाजुक बनी हुई है. आज वेंटिलेटर पर उनका 9 दिन है. - दिल्ली में भाजपा की सियासी बैठकः मिशन 2022 फतह करने के लिए सांसदों को दिया गया टास्क
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda), मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल की मौजूदगी में भाजपा सासंदों की बैठक हुई. बैठक में सांसदों को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में जीत को लेकर टास्क दिया गया. - धर्मांतरण मामला: ATS के हाथ लगे इस्लामिक दावा सेंटर में कोड वर्ड में फंडिंग के सुबूत
उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण मामले में UP ATS को आरोपी मोहम्मद उमर गौतम की संस्था इस्लामिक दावा सेंटर (IDF) में फंडिंग के सुबूत मिले हैं. एटीएस की जांच में खुलासा किया है कि इस्लामिक दावा सेंटर में फंड जुटाने के लिए कोड वर्ड (Code Word) का इस्तेमाल किया जाता था. - तीसरे दिन एम्बुलेंसकर्मियों की हड़ताल : किशोरी की मौत, 570 कर्मी बर्खास्त
उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) में 108 और 102 एम्बुलेंस सेवा (Ambulance Service) के एम्बुलेंसकर्मियों की हड़ताल (Ambulance Workers Strike) तीसरे दिन भी जारी रही. प्रदेश में 570 एम्बुलेंसकर्मी हटाए जा चुके हैं. सरकार ने हड़ताल करने वाले कर्मचारियों पर एस्मा लगाने की चेतावनी दी है, लेकिन इसके बावजूद कर्मचारियों ने तीसरे दिन हड़ताल खत्म नहीं की. वहीं एम्बुलेंस न मिलने से उन्नाव में महिला की मौत के बाद लखनऊ में भी एक किशोरी की जान चली गई. - खुशखबरी : चुनाव से पहले कर्मचारियों को मिलेगा रुका हुआ महंगाई भत्ता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों के साथ बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमण काल में राजकीय कर्मियों के स्थगित किए गए मंहगाई भत्ते को जारी करने के संबंध में वित्त विभाग तैयारी कर शीघ्र प्रस्ताव प्रस्तुत करें. - आज औरैया आएंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, महिला स्वयं सहायता समूह के साथ करेंगी बैठक
यूपी गवर्नर आनंदीबेन पटेल आज औरैया आएंगी. यहां वह वृद्धा आश्रम का निरीक्षण, महिला स्वयं सहायता समूह के साथ बैठक करेंगी. इसके अलावा भी वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगी. - कार हटाने को कहा तो बीच सड़क पर दारोगा से भिड़ गई युवती, जोर से दिया धक्का
यूपी के बाराबंकी में गलत ढंग से पार्क कार हटाने के लिए कहने पर युवती ट्रैफिक संभाल रहे एक दारोगा से भिड़ गई. इतना ही नहीं युवती ने दारोगा को जोर से धक्का दे दिया, जिससे उनकी कैप गिर गई. - ब्राह्मण सम्मेलन से बाकी दलों में मची खलबली, बहन मायावती ही बनेगी इस बार सीएम: सतीश मिश्रा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के मद्देनजर बसपा जगह-जगह ब्राह्मण सम्मेलन कर रही है. इसी के तहत आज बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा रायबरेली पहुंचे हुए थे. यहां उन्होंने कहा कि प्रबुद्ध वर्ग बसपा के साथ है, और बहन मायावती ही इस बार मुख्यमंत्री बनेंगी. - अंतरराष्ट्रीय श्रीराम एयरपोर्ट निर्माण का जल्द शुरू होगा काम, जमीन देने वाले किसानों को दिया गया आवासीय पट्टा
श्रीराम एयरपोर्ट के निर्माण पर जमीन अधिग्रहण को लेकर बुधवार को अयोध्या जिला प्रशासन ने धरमपुर गांव में पुनर्वास प्रमाण पत्र वितरण कैंप का आयोजन किया. इसमें 28 लोगों को आवासीय पट्टा दिया गया. जिलाधिकारी अनुज झा ने बताया कि धर्मपुर गांव के ग्रामीणों का पहले विरोध था लेकिन अब सब कुछ सामान्य हो गया है. - UP Weather Forecast: यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 29 जुलाई को बारिश की संभावना है. यूपी के देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर इसके आसपास के जिलों में तेज बारिश के साथ तेज हवा चलने को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
पूर्व सीएम कल्याण सिंह की हालत नाजुक, पढ़िए उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें... - उत्तर प्रदेश न्यूज
'मिशन 2022' फतह करने के लिए बीजेपी ने सांसदों को दिया टास्क...धर्मांतरण मामला में ATS के हाथ लगे इस्लामिक दावा सेंटर में कोड वर्ड में फंडिंग के सुबूत...पढ़िए, उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...
top-ten-news-uttar-pradesh