- पीएम मोदी ने की फ्रंटलाइन वॉरियर के लिए क्रैश कोर्स की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस शुभारंभ के साथ 26 राज्यों के 111 प्रशिक्षण केन्द्रों में इस कार्यक्रम की शुरुआत हो गई. इस अवसर पर केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय भी मौजूद रहे. - शादी में भूत का चक्कर, स्टेज से रफूचक्कर हुआ दूल्हा
कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जयमाल के दौरान दुल्हन के बेहोश होने पर दूल्हे के परिजनों ने भूत-प्रेत की बाधा आने का आरोप लगाते हुए शादी करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद दूल्हा जयमाल स्टेज से रफूचक्कर हो गया. दूल्हा के गायब होते ही बाराती भी एक एक कर गायब हो गए. वहीं आंखों में आंसू लेकर दुल्हन का पिता दूल्हा पक्ष से शादी के लिए मिन्नतें करता रहा, लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा. - यूपी पुलिस ने Twitter इंडिया के MD को भेजा नोटिस, एक हफ्ते में मांगा जवाब
बुजुर्ग के साथ मारपीट का वीडियो वायरल का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी को कानूनी नोटिस भेजा है. पुलिस जानना चाहती है कि वक्त पर सूचना देने के बावजूद वीडियो को वायरल होने से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने रोका क्यों नहीं. नोटिस में ट्विटर के मैनेजिंग डायरेक्टर को जवाब दाखिल करने के लिए 7 दिन का वक्त दिया गया है. - फर्जी पुलिसकर्मी निकला विकास दुबे का भांजा, बिकरू कांड भूमिका में होगी जांच
बीते दिनों कानपुर में फर्जी पुलिस बन वसूली कर रहे तीन युवकों को पुलिस ने दबोचा था. कल्याणपुर में स्कॉर्पियो गाड़ी पर सवार होकर यह लोग ट्रकों से वसूली कर रहे थे. गिरफ्तार तीनों युवकों में से एक बिकरू कांड का मुख्य आरोपी विकास दुबे का भांजा है. - जुलाई से हर रोज 10 लाख लोगों को लगेगी वैक्सीन!
योगी सरकार ने जुलाई से बहुत बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. प्रतिदिन 10,00,000 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वहीं, राजधानी लखनऊ में तेजी से वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है. अब तक 11,77,000 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. - WTC फाइनल: खिताब जीतकर इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया
विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया शुक्रवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में खिताब को जीतकर इतिहास रचने उतरेगी. - NDA में शामिल होंगे ओमप्रकाश राजभर!
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एक तरफ जहां अपने 'भागीदारी संकल्प मोर्चा' का प्रचार-प्रसार करने में जुटे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके भाजपा के साथ फिर से आने के संकेत मिल रहे हैं. योगी सरकार में राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला का कहना है कि ओमप्रकाश राजभर पुनः बीजेपी के साथ आएंगे. - अलीगढ़ः कोरोना के डर से घर से नहीं निकली, बच्चे भूखे मरते रहे
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (aligarh) जिले में एक महिला और पांच बच्चे भूख से तड़पते रहे लेकिन कोरोना (corona) के डर से बाहर नहीं निकले. यही नहीं, अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी बुलाई तो इसलिए जाने से मना कर दिया, कहीं डॉक्टर किडनी न निकाल लें. - बच्चों को तेजी से अपना शिकार बना रहा 'ब्लैक फंगस', रहें सावधान
देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान ब्लैक फंगस (Black fungus) बिमारी तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रही है. ब्लैक फंगस के कारण जैसे-जैसे संक्रमण के मामलों में तेजी आई है, वैसे ही लोगों के दिलों में इसका डर बैठने लगा है. कोरोना मरीजों में ब्लैक फंगस (Black fungus) हमलावर है. यह हर आयु वर्ग को चपेट में ले रहा है. वहीं बच्चों को भी नहीं बख्श रहा है. ऐसे में डॉक्टरों ने अभिभावकों को बच्चों की हेल्थ मॉनिटरिंग की सलाह दी है. - सोशल मीडिया यूजर्स पर शिकंजा, एक साल में 1107 केस दर्ज
संविधान में अभिव्यक्ति की आजादी सभी को दी गई है लेकिन इंटरनेट और सोशल मीडिया पर इस आजादी का दुरुपयोग भी देखने को मिल रहा है. ध्यान रहे कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर आप किसी कानून का उल्लंघन नहीं कर सकते. दूसरों की भावनाओं को आहत नहीं कर सकते. किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा सकते. हैरानी की बात ये है कि आजकल यह सारे काम सोशल मीडिया पर हो रहे हैं.
पढ़ें...देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - टॉप टेन खबरें
टीम इंडिया शुक्रवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में खिताब को जीतकर इतिहास रचने उतरेगी...शादी में भूत का चक्कर, स्टेज से रफूचक्कर हुआ दूल्हा....कोरोना के डर से घर से नहीं निकली, बच्चे भूखे मरते रहे...सोशल मीडिया यूजर्स पर शिकंजा, एक साल में 1107 केस दर्ज...पढ़िए देश व प्रदेश की प्रमुख खबरें
top 10 @1 pm