- संदिग्ध परिस्थितियों में चार की मौत, दो गंभीर
मेरठ में पिछले 24 घंटों में चार लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से हड़कंप मच गया. यही नहीं, दो लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. मामला जिले के इंचौली थाना क्षेत्र के सधारणपुर गांव का है. - हर जिले की दो सीएचसी पर आईसीयू, जिला अस्पतालों में लगेगा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अब हर जिले की दो सीएचसी पर आईसीयू की सेवा उपलब्ध होगी. वहीं जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगाए जा रहे हैं. इसमें मरीजों को क्रिटिकल केयर सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही मिल सकेंगी. - घरों में भी मास्क पहनें लोग, माहवारी के दौरान भी कोरोना टीका ले सकती हैं महिलाएं : स्वास्थ्य मंत्रालय
कोरोना संक्रमितों के मामले में अभी कुछ राज्य हैं जहां पर सक्रिय केस की संख्या अधिक बनी हुई है. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने दी. प्रेस वार्ता में मौजूद नीति आयोग से सदस्य वीके पॉल ने कहा कि लोगों को अपने घरों में भी मास्क पहनना शुरू करना चाहिए. - प्रदेश के 14 करोड़ से ज्यादा गरीबों को मुफ्त राशन देने की व्यवस्था में जुटी योगी सरकार
कोरोना काल में लोगों के लिए चिकित्सीय प्रबंधन करने के साथ ही योगी सरकार गरीबों की भूख मिटाने के प्रयास में भी जुटी है. सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मई और जून में साढ़े 14 करोड़ गरीबों को पांच किलो अतिरिक्त अनाज मुफ्त में देने की घोषणा की है. - फर्जी रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ में पुलिस ने फर्जी रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियो के पास से 240 नकली इंजेक्शन के साथ ही इंजेक्शन बनाने का सामान भी बरामद किया गया है. - अक्षम और अयोग्य भाजपा सरकार को सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं : अखिलेश यादव
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला कर रहे हैं. कोरोना से पैदा हुई गंभीर स्थिति को लेकर उन्होंने भाजपा सरकार को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि इस अक्षम और अयोग्य सरकार को सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है. - मतदान के दौरान पुलिस की पिटाई से ग्रामीण की मौत
यूपी के पीलीभीत जिले में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग की जा रही है. इस दौरान एक बूथ पर भारी भीड़ होने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया, जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई. - 18 वर्ष से अधिक के लोगों के टीकाकरण की तैयारी शुरू, सीएम ने की समीक्षा बैठक
उत्तर प्रदेश में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार टीम 11 के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा कर रहे हैं. वहीं यूपी में अब एक मई से 18 वर्ष से अधिक के युवाओं का भी टीकाकरण किया जाएगा, जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. - भारत में कोविड-19 को लेकर सत्य नडेला और सुंदर पिचाई ने जताई चिंता, किया मदद का वादा
भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए दो दिग्गज अमेरिकी बहुराष्ट्रीय तकनीकी कंपनियों के भारतीय मूल के सीईओ ने चिंता जताते हुए मदद पहुंचाने का वादा किया है. - कोरोना से लड़ाई में बाइडेन बोले- संकट में भारत ने हमारी मदद की, वैसे ही अब हम करेंगे
अमेरिका के शीर्ष सांसद संकट की इस घड़ी में भारत को स्वास्थ्य सहयोग एवं सामग्री उपलब्ध कराने के लिए बाइडन प्रशासन से लगातार अपील कर रहे हैं.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - यूपी की प्रमुख खबरें
मेरठ में शराब पीने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में चार लोगों की मौत...प्रदेश सरकार ने कहा कि हर जिले में दो सीएचसी पर आईसीयू, जिला अस्पतालों में लगेगा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर...स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि घरों पर भी मास्क पहनें लोग... पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.
10 बड़ी खबरें