- बरेली मंडल के विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे PM MODI
बोर्ड परीक्षा आने वाली है. इसको लेकर पीएम मोदी (PM MODI) विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ बुधवार को शाम सात बजे परीक्षा पर चर्चा (pariksha par charcha) करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा के लिए उत्तर प्रदेश से 270 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है. बरेली मंडल के 18 छात्र-छात्राओं का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में चयन हुआ है. - फटा कुर्ता दिखाते हुए सड़क पर लेटे बीजेपी विधायक, SP पर पिटाई का आरोप
प्रतापगढ़ के रानीगंज से बीजेपी विधायक धीरज ओझा कुर्ता लहराते हुए सड़क पर लेट गए. विधायक ने प्रशासन पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने प्रतापगढ़ एसपी पर भी मारपीट का आरोप लगया है. - हार्वर्ड के मैनेजमेंट गुरुओं को भी भाया योगी का कोरोना प्रबंधन
कोरोना संकट के दौर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आपदा प्रबंधन का डंका अब हार्वर्ड विश्वविद्यालय में भी गूंज उठा है. हार्वर्ड विश्वविद्यालय के एक अध्ययन में इसे काबिले तारीफ बताया गया है. - मदरसा बोर्ड के छात्र भी ले सकेंगे केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिला
यूपी में मदरसा बोर्ड से इंटरमीडिएट कामिल की परीक्षा देने वाले छात्र अब केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिला लेकर उच्च शिक्षा हासिल कर सकेंगे. मुख्यमंत्री के निर्देश पर यूपी मदरसा बोर्ड जल्द ही काउंसिल ऑफ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन इन इंडिया (कोबसे) में रजिस्ट्रेशन कराने जा रहा है. - महाराष्ट्र : कोरोना से जान गंवाने वाले 8 लोगों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. इसी बीच यहां पर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, बीड में कोरोना से जान गंवाने वाले आठ लोगों का अतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.... - मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने का ट्रेंड चल रहा है: मौलाना कल्बे जवाद
महंत नरसिंहानंद सरस्वती के भड़काऊ और अपमानजनक बयान की मौलान कल्बे जवाद नकवी ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि नरसिंहानंद सरस्वती जैसे लोग देश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही यह भी कहा कि इस समय भारत में मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने का ट्रेंड चल रहा है. - अगवा सीआरपीएफ जवान की पत्नी बोली- सरकार जल्द वापस लाए मेरे पति को
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 3 अप्रेल को नक्सली हमला हुआ था. जिसमें 22 जवान शहीद हो गए थे, वहीं 31 जवान घायल हैं. साथ ही एक जवान राकेश्वर सिंह मनहास लापता हैं. उनके नक्सलियों के कब्जे में होने की खबरें हैं. राकेश्वर के परिवार ने सरकार से गुहार लगाई है कि जैसे अभिनंदन को पाकिस्तान से वापस लाया गया था, वैसे ही उनके बेटे को भी सुरक्षित घर पहुंचाएं. - बांदा जेल में रातें काट चुके हैं कई खूंखार अपराधी और रसूखदार नेता
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में मुख्तार अंसारी को शिफ्ट किया गया है. इससे पहले भी बांदा जेल में कई खूंखार अपराधी और बड़े नेता भेजे जा चुके हैं. - मुंबई : कुर्ला के स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग
महाराष्ट्र के कुर्ला स्थित स्क्रैप के एक गोदाम में भीषण आग लग गई है. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं. - कोरोना : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन
कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए रायपुर जिले में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा. इसकी जानकारी रायपुर जिला कलेक्टर एस भारती दासन ने दी.
एक क्लिक में पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - top ten news
फटा कुर्ता दिखाते हुए सड़क पर लेटे बीजेपी विधायक, SP पर पिटाई का आरोप...बरेली मंडल के विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे PM MODI...हार्वर्ड के मैनेजमेंट गुरुओं को भी भाया योगी का कोरोना प्रबंधन...मदरसा बोर्ड के छात्र भी ले सकेंगे केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिला. एक क्लिक में पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...
एक क्लिक में पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें