- महोबा में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरी, तीन मजदूरों की मौत
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया. दीवार गिरने के बाद मलबे में दबने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. - घर से अगवा कर हिस्ट्रीशीटर की पत्नी से गैंगरेप, मौसी को मारी गोली
मेरठ जिले में शराब तस्करी के मामले में करीब छह माह से जेल में बंद एक हिस्ट्रीशीटर की पत्नी का तीन नकाबपोश बदमाशों ने अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. यही नहीं अपहरण का विरोध करने पर बदमाशों ने महिला की मौसी को गोली मार दी. पीड़िता ने तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. - बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने काशी में पार्टी कार्यालय का किया उद्घाटन
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वाराणसी के रोहनिया कार्यालय पर पहुंचे. जहां उन्होंने पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रयागराज क्षेत्र में बने कार्यालय का भी उद्घाटन किया. - परिवार संग काशी पहुंचे उद्योगपति गौतम अडानी, मां गंगा की आरती में हुए शामिल
देश के जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी रविवार को काशी में होने वाली मां गंगा का की महाआरती में शामिल हुए. गौतम अडानी के साथ उनकी पत्नी प्रीति अडानी और उनके परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे. - यूट्यूबर ने पोस्ट किया भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह का आपत्तिजनक वीडियो, FIR दर्ज
भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता पवन सिंह ने आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट कर अपनी छवि को खराब करने का आरोप लगाते हुए कुछ यूट्यूबर के खिलाफ राजधान लखनऊ के गोमतीनगर थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. - शहीद रोहित यादव मरणोपरांत सेना पदक से सम्मानित
यूपी के जनपद कानपुर देहात के रोहित यादव को मरणोपरांत सेना के पदक से सम्मानित किया गया है. जिले के डेरापुर क्षेत्र के रहने वाले रोहित यादव सन 2019 में कश्मीर के शोपियां में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. रोहित यादव के पराक्रम को देखते हुए उन्हें सेना पदक से सम्मानित किया गया है. शनिवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर छावनी में शहीद की पत्नी को सेना पदक दिया गया. - यूपी पुलिस में 27 एडिशनल एसपी के हुए ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट
पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी ने रविवार को एक आईपीएस समेत 27 एडिशनल एसपी का स्थानांतरण कर दिया है. बता दें कि यूपी पुलिस में 53 इंस्पेक्टरों (निरीक्षक)/प्रतिसार निरीक्षक/ दलनायकों को सीओ पद पर प्रमोशन मिल गया है. - मिशन 2022: 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' अभियान फिर शुरू करेगी भाजपा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन के वाराणसी दौरे पर हैं. आज उन्होंने यहां यूपी में होने वाले पंचायत और विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक किए. बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजदू रहे. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष की मौजूदगी में हर बूथ हो मजबूत के पुराने नारे के साथ संगठन को मजबूत करने पर गहन मंथन किया गया. - सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 का वार्षिक जीएसटी रिटर्न भरने की समयसीमा 31 मार्च तक बढ़ाई
सरकार ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का वार्षिक रिटर्न भरने की समयसीमा 31 मार्च तक बढ़ा दी है. ये दूसरा विस्तार है. इससे पहले यह समयसीमा 31 दिसंबर 2020 से बढ़ाकर 28 फरवरी 2021 कर दी गई थी. - कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण : को-विन2.0 पोर्टल पर एक मार्च से पंजीकरण
कोविड-19 टीकाकरण के लिए एक मार्च यानी सोमवार से पंजीकरण शुरू हो रहा है. पात्र लोग को-विन2.0 पोर्टल पर पंजीकरण सुबह नौ बजे से पंजीकरण करा सकेंगे. ऐसे सभी नागरिक जो वृद्ध हैं या 1 जनवरी, 2022 को 60 या उससे अधिक की आयु के होंगे, वे पंजीकरण के लिए पात्र हैं.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - top ten news
महोबा में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरी, तीन मजदूरों की मौत...घर से अगवा कर हिस्ट्रीशीटर की पत्नी से गैंगरेप, मौसी को मारी गोली...बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने काशी में पार्टी कार्यालय का किया उद्घाटन...परिवार संग काशी पहुंचे उद्योगपति गौतम अडानी, मां गंगा की आरती में हुए शामिल. पढ़िए देश प्रदेश की बड़ी खबरें...
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें