- आज लखनऊ पहुंचेगी दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम
भारत के साथ पांच वनडे और तीन ट्वेंटी-20 मैच खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम आज लखनऊ पहुंचेगी. यहां वह पिकैडली होटल में ठहरेंगी. इस सीरीज के मैच अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टडियम में होंगे. - स्वतंत्र देव सिंह आज पहुंचेंगे मऊ, सरदार पटेल की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
यूपी के मऊ में आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह पहुंचेंगे. वह यहां मधुबन में दोनों शहीद स्थलों पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद वे रामपुर बेलौली में सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे. - चर्चित चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामला: 10 मार्च को होगी अगली सुनवाई
चर्चित चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में सुनवाई के लिए आज फिर सीबीआई की टीम बांदा कोर्ट पहुंची. यहां सीबीआई ने कोर्ट से पीड़ित बच्चों के नामों को ब्लैक लिस्टेड करने को लेकर एप्लीकेशन दिया. इस मामले में अब अगली सुनवाई 10 मार्च को होगी. - आज होगा मैनफेस्ट 'वर्चस्व' का आगाज, ऑनलाइन पार्टिसिपेटिंग की है व्यवस्था
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) लखनऊ के मैनेजमेंट, कल्चरल, स्पोर्ट्स फेस्ट मैनफेस्ट 'वर्चस्व' का आगाज शनिवार को होगा. 2 दिन के इस कार्यक्रम में इंफोसिस के एन नारायण सत्यमूर्ति से लेकर देश दुनिया की कई जानी-मानी हस्तियां शिरकत करेंगी. कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनजर मैनफेस्ट 2021 के स्वरूप में काफी बदलाव किए गए हैं. - पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान, देखें पूरा ब्योरा
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है. प. बंगाल में आठ चरणों में चुनाव होंगे. असम में तीन चरणों में चुनाव होंगे. तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में एक-एक चरण में चुनाव संपन्न होंगे. दो मई को मतगणना है. पूरा ब्योरा यहां देखें. - इकबाल अंसारी की इच्छा का ट्रस्ट ने किया स्वागत
इकबाल अंसारी की श्रमदान करने की इच्छा का श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि सभी समाज के लोग राम मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सभी राम भक्तों को अवसर दिया जाएगा. - एथलीट हिमा दास को असम पुलिस में डीएसपी पद पर नियुक्त किया गया
अंतरराष्ट्रीय एथलीट हिमा दास असम की पुलिस उपाधीक्षक के रूप में नियुक्ति किया गया है. मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने उन्हें नियुक्ति का पत्र दिया. - बिजनौर में पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए गई पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इसमें एक दारोगा सहित कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस घटना के सिलसिले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. - ग्राम चैपालों के माध्यम से ग्राम सम्पर्क अभियान चलाएगी भाजपा
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के संगठन पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए तमाम दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर पार्टी संगठन की मजबूती के लिए समाज के सभी वर्गों को जोड़ा जाए, ताकि बूथ को पार्टी का अभेद्य दुर्ग बनाया जा सके. - पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में होगा मतदान, दो मई को मतगणना
निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान कराया जाएगा. दो मई को एक साथ सभी राज्यों के चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.
पढ़िए, देश प्रदेश की दस बड़ी खबरें - top ten news at 7 am
आज लखनऊ पहुंचेगी दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम...स्वतंत्र देव सिंह आज पहुंचेंगे मऊ, सरदार पटेल की प्रतिमा का करेंगे अनावरण...चर्चित चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामला: 10 मार्च को होगी अगली सुनवाई...आज होगा मैनफेस्ट 'वर्चस्व' का आगाज, ऑनलाइन पार्टिसिपेटिंग की है व्यवस्था. पढ़िए देश प्रदेश की दस बड़ी खबरें.
देश प्रदेश की दस बड़ी खबरें