- यूपी में आज से शुरू हुआ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन
वैश्विक महामारी कोरोना को मात देने की तैयारी अंतिम चरण में है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू करने के संकेत दिए हैं. इसे लेकर पूरे प्रदेश के कई जिलों समेत गोरखपुर में भी ड्राइ रन किया गया. गोरखपुर के जिला महिला चिकित्सालय में ड्राई रन के लिए 2 बूथ बनाए गए थे. - सभी को पारदर्शिता के साथ लगे कोरोना की वैक्सीन: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी ने कोविड वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर एक अहम बैठक बुलाई है. साथ ही सीएम योगी ने वैक्सीनेशन के दौरान पूरी पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया है. सीएम ने कहा कि कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण में आम और खास में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए. - कई राज्यों में पक्षियों की मौत के बाद बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा, अलर्ट जारी
देश के कई राज्यों में पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, केरल और हिमाचल प्रदेश में कई पक्षियों की मौत हो रही है. पक्षियों की मौत के बाद बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ गया है. बर्ड फ्लू से बचने के लिए राज्य सरकारों ने दिशानिर्देश जारी किए हैं. - मुरादनगर की घटना पर सीएम योगी सख्त, रासुका के आदेश
मुरादनगर की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद सख्त हैं. सोमवार को उन्होंने जहां एक तरफ अधिकारियों की कड़ी फटकार लगाई थी. वहीं आज सुबह मुख्यमंत्री ने निर्माण करने वाली वाले इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ रासुका( राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. - मुरादनगर श्मशान हादसा पर मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
मुरादनगर में रविवार दोपहर श्मशान घाट के गलियारे की छत गिरने से मलबे में दबकर 25 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. मानवाधिकार कार्यकर्ता अधिवक्ता विष्णु कुमार गुप्ता ने आयोग में याचिका दायर कर जल्द जांच पूरी करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. - किसी राजनीतिक दल की नहीं है कोरोना वैक्सीन: स्वास्थ्य मंत्री
यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने आज बाराबंकी जिले में हो रहे ड्राई रन का निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया. - पाकिस्तान में शियाओं का नरसंहार बहुत दुर्भाग्यपूर्ण: मौलाना सैफ अब्बास
शिया धर्म गुरू मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने कहा कि पाकिस्तान में शियाओं का नरसंहार बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि सऊदी अरब के इशारे पर पाकिस्तान में शियाओं और अन्य अल्पसंख्यकों को सताया जा रहा है. - कोविड वैक्सीनेशन के लिए शुरू हुआ ड्राई रन, जानिए पूरी प्रक्रिया
राजधानी लखनऊ में भी कोविड वैक्सीन का ड्राईरन शुरू हो चुका है. शहर के केजीएमयू संस्थान में इसके लिए अधिकारियों की नियुक्ति भी गई है. पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना के टीके का ड्राई रन शुरू हो गया है. - मंजूरी मिलते ही प्रदेशवासियों को लगेगी वैक्सीन, बरतनी होगी ये सावधानी
यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया जा रहा है. सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बारे में प्रदेश के महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मंजूरी मिलते ही प्रदेशवासियों का वैक्सीन लगेगी. उन्होंने कुछ जरूरी सावधानियां बरतने की बात भी कही. - 89 साल के हुए कल्याण सिंह, सीएम योगी ने दी जन्मदिन की बधाई
वरिष्ठ बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के जन्मदिन के मौके पर सीएम योगी ने उन्हें बधाई दी है. सीएम योगी ने मंगलवार को कल्याण सिंह के आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. इसके अलावा आज बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी की भी जन्म दिन है.
एक क्लिक में पढ़ें देश-प्रदेश की बड़ी खबरें... - बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा
यूपी में आज से शुरू हुआ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन...सभी को पारदर्शिता के साथ लगे कोरोना की वैक्सीन...कई राज्यों में पक्षियों की मौत के बाद बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा...मुरादनगर की घटना पर रासुका के आदेश...89 साल के हुए कल्याण सिंह.
टॉप टेन न्यूज