उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी आज 'पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन' योजना के तहत करेंगे लाभ की घोषणा, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश की ताजा खबर

पीएम मोदी आज 'पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन' योजना के तहत करेंगे लाभ की घोषणा... ज्ञानवापी मामले में सुनवाई आज, मुस्लिम पक्ष पेश करेगा अपनी दलील... पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें

etv bharat
टॉप 10

By

Published : May 30, 2022, 10:04 AM IST

  • पीएम मोदी आज 'पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन' योजना के तहत करेंगे लाभ की घोषणा

पीएम मोदी आज पीएम केयर्स योजना के तहत महत्वपूर्ण घोषणा करेंगे. कोविड के दौरान अपने मां-बाप को खो चुके बच्चों को पासबुक और आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाएगा. बच्चों के पंजीकरण के लिए 'पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन' नाम का एक पोर्टल लॉन्च किया गया है. (pm cares for children scheme).

  • ज्ञानवापी मामले में सुनवाई आज, मुस्लिम पक्ष पेश करेगा अपनी दलील

ज्ञानवापी मामले में आज सुनवाई होगी. इसमें मुस्लिम पक्ष अपनी बता रखेगा. आज होने वाली सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों को वीडियोग्राफी और फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराए जाएंगे.

  • बुलेटप्रूफ गाड़ी और सुरक्षाकर्मी ले जाते तो शायद बच जाती मूसेवाला की जान

सुरक्षा में कटौती के 24 घंटे से भी कम समय में पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला (Punjabi singer Sidhu Moosewala) पर हमला हुआ, जिसमें उनकी जान चली गई. आमतौर पर मूसेवाला अपनी बुलेटप्रूफ गाड़ी से चलते थे. रविवार को भी अगर वह उस गाड़ी से गए होते तो शायद उनकी जान बच जाती. हत्याकांड की जांच एसआईटी कर रही है.

  • Nepal Plane Crash: सामने आई विमान के मलबे की पहली तस्वीर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

नेपाल प्लेन क्रैश की पहली तस्वीर सामने आ गई है. 4 भारतीयों सहित 22 लोगों को ले जा रहा नेपाल का यह विमान रविवार को हादसे का शिकार हुआ था. इसमें 4 भारतीयों के अलावा 2 जर्मनी के और 13 नेपाली नागरिक भी सवार थे.

  • 1964 की सुनामी में तबाह रामेश्वरम-धनुषकोडी रेलवे लाइन फिर होगी बहाल

तमिलनाडु में रामेश्वरम और धनुषकोडी को रेल लिंक से जोड़ने के लिए दक्षिण रेलवे का नया मास्टर प्लान तैयार है. रेल मंत्रालय को भेजे गए नए प्रस्ताव के अनुसार रामेश्वरम और धनुषकोडी को एक बार फिर से रेलवे लाइन से जोड़ा जाना है.

  • लखनऊ: मस्जिद में जलाभिषेक पर अड़े भाजपा नेता हिरासत में, कहा था शिवमंदिर है उसे लेकर रहेंगे

भाजयुमो के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री अभिजात मिश्रा को हुसैनगंज की मस्जिद में जलाभिषेक करने के ऐलान के बाद हिरासत में लिया गया है. प्रशासन ने दो समुदायों में टकराव को रोकने के लिए यह कार्रवाई की है.

  • चंदौली: दर्शना सिंह को राज्यसभा टिकट मिलने पर कार्यकर्ता मना रहे जश्न, जानिए राजनीतिक सफरनामा

भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शना सिंह को राज्यसभा का टिकट मिल गया है. दर्शना सिंह को इस जिम्मेदारी को सौंपने के लिए जिला कार्यकारिणी के समस्त कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय और प्रदेश के नेतृत्व का धन्यवाद किया. जिले के भर के कार्यकर्ताओं में हर्ष है.

  • कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला, प्रमोद तिवारी और शायर इमरान प्रतापगढ़ी जाएंगे राज्यसभा

यूपी के तीन कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला, प्रमोद तिवारी, शायर इमरान प्रतापगढ़ी राज्यसभा जाएंगे. प्रमोद तिवारी और इमरान प्रतापगढ़ी मूल रूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं. वहीं राजीव शुक्ला कानपुर के रहने वाले हैं.

  • सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर बॉलीवुड में शोक की लहर, रणवीर सिंह से कपिल शर्मा तक ने जताया दुख

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर पूरी हिंदी और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. रणवीर सिंह से लेकर कपिल शर्मा तक ने गायक की मौत पर दुख व्यक्त किया है.

  • पोप फ्रांसिस ने दो भारतीयों सहित 21 नए कार्डिनल घोषित किए

आर्कबिशप ऑफ गोवा एंड दमाओ (भारत) के आर्कबिशप फिलिप नेरी एंटोनियो सेबेस्टियाओ डी रोजेरियो फेराराओ और आर्कबिशप दी हैदराबाद (भारत) के आर्कबिशप एंथनी पूला को पोप फ्रांसिस ने नए कार्डिनल में शामिल किया है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details