उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अस्पताल में लगी आग, चार बच्चों की मौत...मुंबई में गिरा घर...पढ़ें 10 बड़ी खबरें - am

भोपाल के सरकारी बाल चिकित्सालय में आग लगने से वहां भर्ती चार बच्चों की मौत हो गई. अस्पताल की तीसरी मंजिल पर आग लगी थी, जहां चिल्ड्रेन वार्ड है...पढ़ें 10 बड़ी खबरें

top ten news
top ten news

By

Published : Nov 9, 2021, 11:44 AM IST

Updated : Nov 9, 2021, 12:39 PM IST

भोपाल : सरकारी अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में लगी आग, चार बच्चों की मौत

भोपाल के सरकारी कमला नेहरु बाल चिकित्सालय में आग लगने से वहां भर्ती चार बच्चों की मौत हो गई. अस्पताल की तीसरी मंजिल पर आग लगी थी, जहां चिल्ड्रेन वार्ड है. आग पर काबू पा लिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि घटना की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए गए हैं.

राज्य स्थापना दिवस : ईटीवी भारत से बोले धामी- चुनाव नहीं चुनौती, प्रदेश के इस काम पर मेरा फोकस

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस को लेकर ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. इस दौरान सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए अपनी सरकार का रोड-मैप जनता के सामने रखा.

मुंबई के एटॉप हिल इलाके में घर गिरा, मलबे में दबे कई लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

महाराष्ट्र के एंटोप हिल इलाके में मकान ढहने की सूचना मिली है. इसमें नौ लोगों को बचाया गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.

जंगल में तब्दील बुंदेलखंड पैकेज में बनाई गई गल्ला मंडी, कीमती उपकरण गायब

बुंदेलखंड के किसानों की माली हालत सुधारने के नाम पर केंद्र सरकार ने बुंदेलखंड पैकेज के नाम पर करोड़ों रुपये दिए गए थे. इस पैकेज के तहत किसानों के लिए करोड़ों की लागत से उपमंडी बनाई गई थी, लेकिन रख रखाव के अभाव में मंडी परिसर में पेड़ उग जाने के चलते पूरा मंडी परिसर जंगल मे तब्दील हो गया है.

आज बदायूं-शाहजहांपुर में योगी, लखनऊ से बीजेपी को निशाने पर लेंगे अखिलेश

यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर शोर से लगी हुई है. हर रोज सभी पार्टियों के नेता चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इसी के चलते आज सीएम योगी शाहजहांपुर और बदायूं दौरे पर आएंगे.

लावारिस लाशों के वारिस अयोध्या के शरीफ चाचा को मिला पद्मश्री सम्मान

लावारिस लाशों के वारिस के रूप में मशहूर अयोध्या के समाजसेवी मोहम्मद शरीफ को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मश्री सम्मान से नवाजा. यह सम्मान उन्हें समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए मिला है. वहीं, अयोध्या के हर दिल अजीज शरीफ चाचा को इस सम्मान से सम्मानित किए जाने की सूचना के बाद से ही धर्म नगरी में खुशी की लहर है.

यूपी में छात्रसंघ से क्यों घबराते हैं 'सरकार', जानिए क्या हैं प्रदेश में राजनीति की नर्सरी के हाल

1975 का वो दौर. देश कभी नहीं भूल सकता. आपातकाल लागू हो चुका था. बड़े-बड़े नेता जेलों में थे. तब छात्रों ने सरकारी विरोध आंदोलन की कमान संभाली थी. मुलायम सिंह, नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव और ममता बनर्जी सरीखे कई बड़े नाम इसी छात्र राजनीति से निकले. खैर, वर्तमान में उत्तर प्रदेश में राजनीति की इस नर्सरी पर रोक लगी है. यानी यहां के ज्यादातर राज्य विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनावों पर रोक लगा दी गई है.

हारी हुई सीटों पर जीत पक्की करने के लिए बीजेपी ने निकाला है ये फॉर्मूला

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में करीब 80 सीटें ऐसी हैं, जिन पर पार्टी विशेषज्ञों को मौजूदा विधायक को मौका देने पर हारने की संभावना दिख रही है. ऐसे में बीजेपी 2017 के विधानसभा में हारी हुई सीटों पर एंटी इनकंबेंसी का फायदा उठाना चाहती है.

यूपी में छठ पर्व पर दस नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित

छठ पूजा के उपलक्ष्य में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दस नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. उन्होंने इस संबंध में जिला अधिकारियों को स्थानीय स्तर की परंपरा के अनुसार अवकाश के आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं.

पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे गिरफ्तार, मारपीट का आरोप, अभिनेत्री अस्पताल में भर्ती

मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे को पत्नी के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. अभिनेत्री की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. वहीं, पूनम पांडे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अफगान संकट से निपटने के लिए साझा दृष्टिकोण पर चर्चा के लिए दिल्ली सुरक्षा वार्ता

विदेश मंत्रालय ने कहा कि वार्ता में ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिज गणराज्य, रूस, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान की विस्तारित भागीदारी दिखेगी तथा देशों का प्रतिनिधित्व उनके संबंधित राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार या सुरक्षा परिषदों के सचिवों द्वारा किया जाएगा.

भाजपा नेता राव ने कहा, ब्राह्मण और बनिया उनकी जेब में, कांग्रेस ने की माफी की मांग

राव ने यहां भाजपा प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और उसकी सरकारें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों को वोट बैंक के रुप में नहीं देख रहीं बल्कि उनके पिछड़ेपन, रोजगार और शिक्षा जैसी मूलभूत जरुरतों को दूर करने पर विशेष ध्यान देने जा रही हैं.

Last Updated : Nov 9, 2021, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details