उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्विटर के मालिक बने एलन मस्क, 44 अरब डॉलर में सौदा पक्का, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें - uttar pradesh latest news

ट्विटर के मालिक बने एलन मस्क, 44 अरब डॉलर में सौदा पक्का, कहा- लोकतंत्र के लिए स्वतंत्र अभिव्यक्ति जरूरी... लखीमपुर हिंसा: जिला अदालत में आज पेश होगा आशीष मिश्रा, आरोप तय करने को लेकर होगी सुनवाई... Hanuman Chalisa Row: राणा दंपति की जमानत याचिका पर सुनवाई आज... पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें...

etv bharat
टॉप 10

By

Published : Apr 26, 2022, 9:59 AM IST

  • ट्विटर के मालिक बने एलन मस्क, 44 अरब डॉलर में सौदा पक्का, कहा- लोकतंत्र के लिए स्वतंत्र अभिव्यक्ति जरूरी

अरबपति एलन मस्क ने करीब 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण करने का समझौता किया है. कंपनी ने यह जानकारी दी. टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधइकारी (सीईओ) मस्क ने 14 अप्रैल को ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया था कि वह अधिग्रहण के लिए फंड कैसे जुटाएंगे.

  • लखीमपुर हिंसा: जिला अदालत में आज पेश होगा आशीष मिश्रा, आरोप तय करने को लेकर होगी सुनवाई

लखीमपुर तिकुनिया हिंसा मामले का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा पर आरोप तय करने को लेकर आज जिला अदालत में सुनवाई होगी. जिसे लेकर आशीष मिश्रा को आज जिला अदालत में पेश होना होगा.

  • पीएम मोदी आज शिवगिरि तीर्थयात्रा की 90वीं वर्षगांठ पर करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ब्रह्म विद्यालय की स्वर्ण जयंती और शिवगिरि तीर्थयात्रा की 90वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं कल सुबह 10.30 बजे ब्रह्म विद्यालय की स्वर्ण जयंती और शिवगिरि तीर्थयात्रा की 90वीं वर्षगांठ से जुड़े कार्यक्रम को संबोधित करूंगा. सभी से अनुरोध करता हूं, खासकर शिवगिरि मठ से जुड़े लोगों से, कि वे कार्यक्रम के लिए अपने विचार साझा करें.'

  • Hanuman Chalisa Row: राणा दंपति की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

सांसद नवनीत राणा और उनके पति ने जमानत के लिए सत्र अदालत का रुख किया है. आज इस पर सुनवाई हो सकती है. नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी. विवाह होने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था.

  • हनुमान चालीसा: महाराष्ट्र के मंत्री ने सांसद राणा दंपत्ति को कहा अपशब्द, वीडियो वायरल

महाराष्ट्र में एक वीडियो इन दिनों खुब वायरल हो रहा है जिसमें राज्य के कैबिनेट मंत्री विजय वडेट्टीवार कथित तौर पर सासंद नवनीत राणा और उसके पति व विधायक रवि राणा के लिए अपशब्दों को इस्तेमाल करते दिख रहे हैं.

  • योगी कैबिनेट की अहम बैठक आज, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल के प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अहम बैठक होनी है. जिसमें पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल के प्रस्ताव के साथ ही लोक निर्माण विभाग और औद्योगिक विभाग के कई प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है.

  • IPL 2022: आज RR के खिलाफ बटलर के बल्ले को खामोश रखने के लक्ष्य से उतरेगी RCB

आईपीएल 2022 के 39वें मैच में आज यानी मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें पुणे स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. मुकाबले का टॉस शाम 7 बजे और मैच 7:30 बजे से शुरू होगा.

  • IPL 2022: CSK Vs PBKS: हाईवोल्टेज मुकाबले में चेन्नई की करारी शिकस्त, धोनी-जडेजा का नहीं दिखा धमाल

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL 2022 के 38वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हरा दिया. CSK ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और ये दांव उस पर भारी पड़ गया. PBKS ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को 11 रनों से मात दी.

  • दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला का निधन

दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला केन तनाका का 19 अप्रैल को 119 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह जापान की रहने वाली थी. केन तनाका का जन्म दो जनवरी 1903 को हुआ था. जापान की सरकार ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.

  • ब्रिटेन की महिला राजनीतिज्ञों ने ‘स्त्रियों के प्रति द्वेष’ की भावना की निंदा की

ब्रिटेन की राजनीति से जुड़ी महिलाओं ने अखबार में छपी खबर के खिलाफ आपत्ति दर्ज करायी है. जिसमें लिखा गया है कि विपक्ष की उप नेता ने सदन में बहस के दौरान प्रधानमंत्री का ध्यान भटकाने के लिए बार-बार अपने पैरों को हिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details