UP Corona Update: सोमवार सुबह मिले कोरोना के 55 सौ नए मरीज, चार की मौत
उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह कोरोना से चार मरीजों ने दम तोड़ दिया. इसके अलावा 5500 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. फाइनल रिपोर्ट दोपहर बाद जारी होगी.
कानपुर में बस ने कई वाहनों में मारी टक्कर, छह लोगों की मौत
कानपुर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में शनिवार रात टाट मिल चौराहे पर अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी. इस दुघर्टना में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ निषाद पार्टी ने उतारा उम्मीदवार
सूबे में भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी ने कुशीनगर की भाटपार रानी विधानसभा सीट से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ अपना प्रत्याशी उतारा है. वहीं, रविवार को निषाद पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी करते हुए चार सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की.
राजनेताओं का आज का कार्यक्रम, जानें कौन कहां करेगा प्रचार
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज अपराह्न 11 बजे सैफई से चलकर जनपद मैनपुरी कलेक्ट्रेट में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे. वहीं, सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी आज मैनपुरी में चुनाव प्रचार करेंगे. इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्चुअल रैली के जरिए पश्चिम के पांच जिलों सहारनपुर, शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर और नोएडा के लोगों को संबोधित करने के साथ ही पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट अपील करेंगे.
पंडित जी को जरूर जिताएगी साहिबाबाद की जनता: असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जनता पंडित जी को वोट देकर जरूर जिताएगी. दरअसल ओवैसी ने गाजियाबाद पहुंचे ओवैसी ने कहा कि उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति ठीक नहीं है.