उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान ने बेची 1123 किलो प्याज, बदले में सिर्फ 13 रुपये की कमाई, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

सर्दियों के मौसम के दौरान प्याज की कीमतों (Onion Price) में वृद्धि के बावजूद महाराष्ट्र के सोलापुर से एक किसान को 1,123 किलो प्याज बेचकर महज 13 रुपये की कमाई हुई. महाराष्ट्र के किसान नेता ने जहां इसे अस्वीकार्य बताया है, वही एक कमीशन एजेंट ने दावा किया कि खराब गुणवत्ता के कारण माल की कम कीमत लगाई गई है.

पढ़ें 10 बड़ी खबरें
पढ़ें 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 4, 2021, 10:08 AM IST

सोलापुर स्थित कमीशन एजेंट द्वारा दी गई बिक्री रसीद में महाराष्ट्र के एक किसान बप्पू कावड़े ने बाजार में 1,123 किलो प्याज भेजी और इसके बदले उसे केवल 1,665.50 रुपये मिले। इसमें खेत से कमीशन एजेंट की दुकान तक माल ले जाने की श्रम लागत, वजन करने का शुल्क और परिवहन खर्च शामिल है, जबकि उत्पादन लागत 1,651.98 रुपये है। इसका मतलब है कि किसान ने केवल 13 रुपये कमाए.
  • अलीगढ़ जहरीली शराब कांड में जेल गईं पूर्व ब्लॉक प्रमुख की मौत

अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपियों में शामिल ऋषि शर्मा की पत्नी की देर रात तबीयत बिगड़ने से मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. ऋषि शर्मा की पत्नी रेनू शर्मा जवा क्षेत्र की पूर्व ब्लाक प्रमुख थी और शराब कांड प्रकरण में जेल कारागार में बंद थी.

  • माघ मेले की तैयारी शुरू लेकिन रफ्तार है धीमी, जानिए स्नान पर्व की प्रमुख तारीखें

गंगा यमुना और सरस्वती के पावन त्रिवेणी वाले शहर प्रयागराज में जनवरी महीने से माघ मेला शुरू होने वाला है. 14 जनवरी को माघ मेले का पहला स्नान पर्व मकर संक्रांति का स्नान है. लेकिन इस बार माघ मेले के काम की रफ्तार धीमी है. देर से शुरू हुए मंद गति के कार्य की वजह से समय पर काम पूरा होने की उम्मीद कम ही दिख रही है.

  • सर्व शिक्षा अभियान की पोल खोलते अधजले स्कूली बैग, वीडियो वायरल

यूपी के गाजीपुर में एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक विद्यालय के अंदर करीब 1500 से ऊपर स्कूली बैग अधजली अवस्था में देखे गए हैं. पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो बीआरसी जमानिया के प्रांगण का है. अधिकार जांच की बात कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details