उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

LIVE बिहार पंचायत : देखिए आपके पंचायत क्षेत्र में कौन चल रहा आग...पढ़ें 10 बड़ी खबरें

बिहार पंचायत चुनाव के सातवें चरण की मतगणना के नतीजे अब आने शुरू हो गए हैं. मुजफ्फरपुर, भोजपुर, जहानाबाद, जमुई व शिवहर से कई नतीजे आ चुके हैं. मतगणना में 27,730 पदों के लिए मैदान में खड़े 1,01,984 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. 3,389 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। इसके पहले बीते 15 नवंबर को सातवें चरण के मतदान में 37 जिलों के 63 प्रखंडों में 62.14 प्रतिशत वोट पड़े थे। मतगणना की पल-पल की जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ।

top ten news at 10 am uttar pradesh
top ten news at 10 am uttar pradesh

By

Published : Nov 17, 2021, 10:31 AM IST

बिहार पंचायत चुनाव के मतगणना में आज 27,730 पदों के लिए मैदान में खड़े 1,01,984 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. 3,389 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. इसके पहले बीते 15 नवंबर को सातवें चरण के मतदान में 37 जिलों के 63 प्रखंडों में 62.14 प्रतिशत वोट पड़े थे.

  • मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड की चतुर्सी पंचायत से मुखिया पद पर दिवाकर कुमार जीते.
  • बीरपुर से निवर्तमान मुखिया कुमारी याचना विजयी.
  • जमुई के झाझा प्रखंड की छापा पंचायत से पप्पू कुमार यादव की मुखिया चुनाव में जीत.
  • रतनाढ़ पंचायत से दोबारा विनोद कुमार चौधरी जीते.
  • जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड की पुनहदा पंचायत से निभा कुमारी मुखिया निर्वाचित.
  • कैमूर के भगवानपुर प्रखंड की रामगढ़ पंचायत से अनीता देवी मुखिया का चुनाव जीतीं.
  • जमुई के झाझा प्रखंड की धमना पंचायत से प्रतीक संतु उर्फ पप्पू शर्मा ने जीत दर्ज की.

दिल्ली में आज से लागू होगी नई आबकारी नीति

राष्ट्रीय राजधानी में आज से नई आबकारी नीति लागू लागू हो जाएगी. इसके साथ ही शराब की बिक्री पूरी तरह से निजी हाथों में चली जाएगी.

CM योगी का महोबा दौरा आज, चित्रकूट में प्रियंका गांधी महिलाओं से करेंगी संवाद

यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर शोर से लगी हुई है. हर रोज सभी पार्टियों के नेता चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इसी के चलते हम आपको यूपी की कुछ बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे. यूपी की आज की राजनीतिक हलचल और जानिए पल-पल का हाल.

UP में भाजपा की अग्निपरीक्षा, दांव पर लगी कई नेताओं की प्रतिष्ठा!

भाजपा को यूपी में किसी भी कीमत पर जीत चाहिए. यही कारण है कि पार्टी किसी भी आंतरिक व बाहरी चुनौतियों से निपटने को तैयार है. पार्टी सूत्रों की मानें तो केंद्रीय नेतृत्व ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव से पहले और चुनाव के दौरान अगर कोई नेता टिकट न मिलने की सूरत में बगावत करता है तो उसे अविलंब पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. वहीं, पार्टी सूत्रों की मानें तो पिछले चुनाव में हारे प्रत्याशियों को भी अबकी पार्टी टिकट नहीं देगी.

यूपी में 'हाथी और हाथ' का हो सकता है साथ, पंजाब का पेंच लगा रहा अड़ंगा!

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल गठबंधन कर मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. अभीतक बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पार्टी का उत्तर प्रदेश में किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं हुआ है.

जब कुमार विश्वास ने गाया काशी पर ये खास गीत...मैं लहर-लहर अविनाशी हूं, मैं काशी हूं

वाराणसी: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र नई दिल्ली की ओर से वाराणसी में आयोजित तीन दिवसीय काशी उत्सव के पहले दिन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मशहूर कवि कुमार विश्वास उपस्थित रहे.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: क्या असदुद्दीन ओवैसी को मिलेगा मुसलमानों पूरा समर्थन, जानिए क्या है धर्मगुरुओं की राय

उत्तर प्रदेश में तकरीबन 150 सीटों पर निर्णायक भूमिका निभाने वाले मुसलमानों को साधने के लिए सियासी पार्टियां जोड़ तोड़ में जुटी हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में मतदाताओं पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का कितना जादू चलेगा. इस बारे में जानकारी के लिए ईटीवी भारत ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से और मुस्लिम स्कॉलर्स से उनकी राय जानी.

2024 में प्रधानमंत्री बनेंगे योगी आदित्यनाथ : प्रबोधानंद स्वामी

स्वामी ने कहा कि वसीम रिजवी ने घर वापसी की है. अब वह असीम रावत हो गए हैं. कहा कि वसीम रिजवी का धन्यवाद, उन्होंने मोहम्मद के ऊपर पुस्तक लिखी जो विश्व में मानवता स्थापित करेगी.

चौरी चौरा के इन गांवों से मिले कुषाणकाल के अवशेष, पुरातत्व अधिकारी ने की पुष्टि

चौरी चौरा के ब्रह्मपुर,राजधानी और डीहघाट गांव का पुरातत्व विभाग के अधिकारी नरसिंह त्यागी ने दौरा किया, जहां से उन्हें कुषाणकाल के प्रमाण मिले हैं. इसमें स्तूप मृदभांड के अलावा गुप्तकालीन पक्की ईट के टुकड़े मिले हैं.

कंगना का अब महात्मा गांधी पर निशाना, कहा- दूसरा गाल आगे करने से आजादी नहीं 'भीख' मिलती है

अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को एक नए विवाद को जन्म देते हुए दावा किया कि सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह को महात्मा गांधी से कोई समर्थन नहीं मिला. उन्होंने महात्मा गांधी के अहिंसा के मंत्र का मजाक उड़ाते हुए कहा कि दूसरा गाल आगे करने से भीख मिलती है न कि आजादी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details