बिहार पंचायत चुनाव के मतगणना में आज 27,730 पदों के लिए मैदान में खड़े 1,01,984 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. 3,389 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. इसके पहले बीते 15 नवंबर को सातवें चरण के मतदान में 37 जिलों के 63 प्रखंडों में 62.14 प्रतिशत वोट पड़े थे.
- मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड की चतुर्सी पंचायत से मुखिया पद पर दिवाकर कुमार जीते.
- बीरपुर से निवर्तमान मुखिया कुमारी याचना विजयी.
- जमुई के झाझा प्रखंड की छापा पंचायत से पप्पू कुमार यादव की मुखिया चुनाव में जीत.
- रतनाढ़ पंचायत से दोबारा विनोद कुमार चौधरी जीते.
- जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड की पुनहदा पंचायत से निभा कुमारी मुखिया निर्वाचित.
- कैमूर के भगवानपुर प्रखंड की रामगढ़ पंचायत से अनीता देवी मुखिया का चुनाव जीतीं.
- जमुई के झाझा प्रखंड की धमना पंचायत से प्रतीक संतु उर्फ पप्पू शर्मा ने जीत दर्ज की.
दिल्ली में आज से लागू होगी नई आबकारी नीति
CM योगी का महोबा दौरा आज, चित्रकूट में प्रियंका गांधी महिलाओं से करेंगी संवाद
UP में भाजपा की अग्निपरीक्षा, दांव पर लगी कई नेताओं की प्रतिष्ठा!
यूपी में 'हाथी और हाथ' का हो सकता है साथ, पंजाब का पेंच लगा रहा अड़ंगा!