- हिन्दू-मुसलमान को जोड़ने वाले थे कल्बे सादिक, दुनिया भर में इनके चाहने वाले
हिन्दू-मुस्लिम एकता के अलंबरदार मौलाना कल्बे सादिक का मंगलवार की रात इंतकाल हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे विदेशों में मजलिस पढ़ाने वाले देश के पहले मौलाना भी थे. लिहाजा दुनिया के तमाम देशों में उनके चाहने वाले हैं. - आज लखनऊ यूनिवर्सिटी शताब्दी समारोह में वर्चुअल शामिल होंगे पीएम मोदी
लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह का बुधवार समापन होना है. समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे. साथ ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही क्रिकेटर सुरेश रैना भी शामिल होंगे. - 8 देशों के युवा वैज्ञानिकों में शामिल होंगी गोरखपुर की अनामिका सिंह
हैदराबाद में शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय युवा वैज्ञानिक समारोह में प्रदेश की छात्रा अनामिका सिंह युवा वैज्ञानिकों के दल में शामिल हुई हैं. अनामिका सिंह दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की छात्रा हैं. यंग साइंटिस्ट कांक्लेव में भारत, रूस, चीन, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान समेत आठ एशियाई देशों की युवा वैज्ञानिक शामिल हो रहे हैं. इसी कांक्लेव में देश के चुने हुए 15 युवा वैज्ञानिकों के दल में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के परास्नातक भौतिकी की छात्रा अनामिका सिंह भी शामिल हैं. - नहीं रहे मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना डॉ. कल्बे सादिक
मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना डॉ. कल्बे सादिक का मंगलवार को इंतकाल हो गया. वरिष्ठ शिया धर्मगुरु व ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना डॉ. कल्बे सादिक की हालत काफी लंबे समय से खराब थी. राजधानी लखनऊ के एरा मेडिकल कॉलेज के ICU में उनका इलाज चल रहा था. मेडिकल काॅलेज ने सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया था कि उनकी दोनों किडनियों ने काम करना बंद कर दिया था. रात करीब 10 बजे मौलाना कल्बे सादिक ने एरा अस्पताल के ICU में अंतिम सांस ली. - आठ आकांक्षात्मक जिलों में चंदौली का उत्कृष्ट प्रदर्शन, अतिरिक्त बजट मिला
उत्तर प्रदेश के आठ आकांक्षात्मक जिलों में चंदौली, बलरामपुर, चित्रकूट और फतेहपुर ने नीति आयोग के मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इनमें सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन चंदौली जिले ने किया है. अब इन जिलों में विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त बजट आवंटित किए गए हैं. - लव जिहाद पर बने अध्यादेश का SC अधिवक्ता फराह फैज ने किया स्वागत
सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता फराह फैज ने यूपी सरकार के लव जिहाद के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इस अध्यादेश से युवतियों की सुरक्षा हो सकेगी. साथ ही जबरन धर्म परिवर्तन के मामले में भी कमी आएगी. - योगी कैबिनेट में 'लव जिहाद' पर अध्यादेश पारित
'उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म समपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020' योगी कैबिनेट में पास हो गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज 4:30 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. एक धर्म से दूसरे धर्म में शादी करने को लेकर बनाए गए इस कानून के मुताबिक, शादी से 2 माह पहले नोटिस देना होगा. साथ ही शादी के लिए डीएम की अनुमति भी जरूरी होगी. इस अध्यादेश में सजा का भी प्रावधान किया गया है. नाम छिपाकर शादी करने पर 10 साल की सजा होगी. - वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल का निधन, एक महीना पहले हुए थे कोरोना पॉजिटिव
कांग्रेस के सीनियर लीडर अहमद पटेल का निधन हो गया है. अहमद पटेल को करीब एक महीने पहले करोना हुआ था. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक तड़के 3 बजकर 30 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली. कांग्रेस के सीनियर लीडर की मौत की सूचना उनके बेटे ने ट्वीट करके दी है. - 'मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हवाई अड्डा अयोध्या' नाम को कैबिनेट की मंजूरी
अयोध्या में बनने वाले हवाई अड्डे का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एयरपोर्ट होगा. मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने इस पर मुहर लगा दी. इसके साथ ही यूपी कैबिनेट ने कुल 11 प्रस्तावों पर मंगलवार को अपनी मुहर लगा दी. - आज जगेंगे भगवान श्रीहरि, मनाई जाएगी देव उत्थानी एकादशी
हरिप्रबोधिनी एकादशी व्रत 25 नवंबर यानी आज रखा जाएगा. यह व्रत कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को रखा जाता है. इसी दिन देव दिवाली मनाने की परंपरा भी है. साथ ही इसे देव उत्थानी एकादशी भी कहा जाता है. इस दिन लोग घरों-मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलित करते हैं.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - top ten news
हिन्दू-मुसलमान को जोड़ने वाले थे कल्बे सादिक...8 देशों के युवा वैज्ञानिकों में शामिल होंगी गोरखपुर की अनामिका सिंह...आज लखनऊ यूनिवर्सिटी शताब्दी समारोह में वर्चुअल शामिल होंगे पीएम मोदी...नहीं रहे मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना डॉ. कल्बे सादिक...योगी कैबिनेट में 'लव जिहाद' पर अध्यादेश पारित...'मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हवाई अड्डा अयोध्या' नाम को कैबिनेट की मंजूरी. पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें