उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज देखा जाएगा ईद का चांद, उलमा करेंगे तारीख का एलान, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें - आज की टॉप न्यूज़

आज देखा जाएगा ईद का चांद, उलमा करेंगे तारीख का एलान... आज 1 मई से बदल गए हैं ये नियम, जानिए क्या-क्या बदला.... महीने की शुरुआत में महंगाई का झटका, कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि... पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें...

etv bharat
टॉप 10

By

Published : May 1, 2022, 1:00 PM IST

  • आज देखा जाएगा ईद का चांद, उलमा करेंगे तारीख का एलान

पवित्र महीना रमजान अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है. इसी के साथ मुसलमानों का सबसे बड़ा पर्व ईद उल फितर अब नजदीक आ गया है. ईद के चांद को देखने का एहतिमाम आज शाम किया जाएगा. लखनऊ ईदगाह से मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, चौक के टकसाल से मुफ्ती अबुल इरफान मियां और शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास अपने घर से चांद देखने का एहतिमाम करेंगे.

  • आज 1 मई से बदल गए हैं ये नियम, जानिए क्या-क्या बदला

नए वित्त वर्ष 2022-23 का पहला महीना अप्रैल खत्म हो गया. आज यानी रविवार से नया महीना शुरू हो रहा है. 1 मई से कई बदलाव भी होने वाले हैं. इनमें से कुछ का तो आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ बदलावों के बारे में, जिनकी जानकारी आपको होना जरूरी है. (These rules will change from May 01) ( know what will change fromMay 01)

  • महीने की शुरुआत में महंगाई का झटका, कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर वृद्धि कर दी गई है. 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2253 रुपये से बढ़ाकर 2355.50 रुपये कर दी गई है.

  • बेहद उच्च मानक की संचालन संबंधी तैयारियां सुनिश्चित करना मेरी प्राथमिकता : थलसेना प्रमुख

नवनियुक्त थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने पदभार संभालने के एक दिन बाद आज साउथ ब्लॉक के लॉन में औपचारिक 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिए जाने के बाद मीडिया को संबोधित किया. जनरल पांडे ने कहा कि वह थलसेना की संचालन और कार्यात्मक दक्षता को बढ़ाने के लिए जारी सुधारों, पुनर्गठन और परिवर्तन के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं.

  • BHU में इफ्तार पार्टी के विरोध में छात्रों ने निकाला ध्वज यात्रा, कहा- VC मांगे माफी वरना...

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के महिला महाविद्यालय में इफ्तार के आयोजन व कैंपस में हिन्दुस्तान विरोधी और ब्राह्मण विरोधी आपत्तिजनक नारे लिखे जाने को लेकर छात्र खासा आक्रोशित है. जिसको लेकर शनिवार को सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने हाथों में धार्मिक ध्वज लिए कुलपति आवास के सामने प्रदर्शन व नारेबाजी की.

  • कई राज्यों में दो बार गहराया बिजली संकट, श्वेत पत्र जारी करें केंद्रीय ऊर्जा मंत्री: अवधेश कुमार

लखनऊ में कई राज्यों में दो बार बिजली का संकट आया है. भीषण गर्मी में बिजली कटने से लोग कराह रहे है. विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि राज्य में बिजली का संकट बड़ी समस्या बन गया है.

  • गोरखपुर: वो कमरा नंबर 16, जहां रहकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की थी पढ़ाई...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रावास 'गौतम बुद्धा' का कमरा नंबर 16 पिछले दो दिनों से बेहद खास हो गया है. वजह है कि देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का इस कमरे से नाता जुड़ा हुआ है.

  • IPL 2022: आज रोमांच का डबल डोज, जानें किससे किसकी होगी टक्कर

आईपीएल 2022 में आज यानी रविवार (1 मई) को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (45वां मुकाबला) के बीच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स (46वां मुकाबला) के बीच शाम 7:30 बजे से होगा. दोनों मुकाबलों के रोमांचक होने की भरपूर उम्मीद है.

  • सऊदी अरब में पाक पीएम के खिलाफ नारेबाजी, इमरान खान और 150 अन्य पर मामला दर्ज

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के खिलाफ नारेबाजी करने के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और 150 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह नारेबाजी सऊदी अरब में मस्जिद-ए-नवाबी के पास किया गया.

  • Russia Ukraine War: ओडेसा में हवाई हमले जारी, जेलेंस्की ने रूसी सैनिकों से युद्ध न लड़ने का किया आग्रह

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 67 दिनों से जंग जारी है. 24 फरवरी से जारी रूसी सैन्य कार्रवाई से यूक्रेन पूरी तरह बर्बाद होने की कगार पर है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूसी सैनिकों से यूक्रेन में युद्ध न लड़ने का आग्रह किया है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details