- पीएम मोदी ने किया 'गतिशक्ति' योजना का शुभारंभ, बोले- आत्मनिर्भरता का संकल्प होगा पूरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 'मेगा गतिशक्ति मास्टर प्लान' योजना का अनावरण किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का विषय ज्यादातर राजनीतिक दलों की प्राथमिकता से दूर रहा है. ये उनके घोषणा पत्र में भी नजर नहीं आता है. अब तो ये स्थिति आ गई है कि कुछ राजनीतिक दल, देश के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर आलोचना करने में गर्व करते हैं. - लखीमपुर हिंसा : कांग्रेस ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग
कांग्रेस के इस 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ नेता एके एंटनी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल है. प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर खीरी मामले पर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा. - सीएम योगी आज गोरखपुर को देंगे एक और शिक्षण संस्थान की सौगात
गोरखपुर जनपद को सीएम योगी आज यानि बुधवार को एक और शैक्षणिक संस्थान की सौगात देंगे. इस मौके पर डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नीलिमा कटियार भी उपस्थित रहेंगी. - गरीबों को देंगे 300 यूनिट मुफ्त बिजली, प्रदेश को बचाएंगे बुल और बुलडोजर से : अखिलेश यादव
अखिलेश यादव बुधवार को यूपी के हमीरपुर पहुंचे. यहां सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विजय यात्रा निकाली और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. - Lakhimpur Kheri Violence: आरोपित अंकित दास ने SIT के सामने किया आत्मसमर्पण
लखीमपुर हिंसा मामले में सह आरोपित अंकित दास ने बुधवार को एसआईटी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. दरअसल, पुलिस की ओर से उसे क्राइम ब्रांच के समक्ष हाजिर होने को समन जारी किया गया था, जिसके बाद अंकित अपने गनमैन लतीफ और अधिवक्ताओं के साथ क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंचा, जहां उसने आत्मसमर्पण कर दिया. - लखीमपुर हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मिले सूबे के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, कहा- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
सूबे के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक बुधवार को लखीमपुर खीरी पहुंचे, जहां उन्होंने तिकोनियां हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान हिंसा में मारे गए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के वाहन चालक के घर भी पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक चालक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया. - लखीमपुर के पूरे सियासी हंगामे के बीच भाजपा की नए सिरे से मीडिया ट्रेनिंग आज, अनुराग ठाकुर देंगे टिप्स
लखीमपुर में हुए पूरे सियासी हंगामे के बीच भाजपा की यूपी में मीडिया टीम की एक बार नए सिरे से ट्रेनिंग होगी. इस मीटिंग में लखीमपुर जैसे मसलों को संभालना इसके अलावा 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर अहम जानकारियां दी जाएंगी. 11 बजे बीजेपी दफ्तर में आयोजित की जाने वाली बैठक में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के अलावा राष्ट्रीय सह मीडिया प्रमुख संजय मयूख, राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया भी रहेंगे. - सभी विपक्षियों को एक मंच पर आना चाहिए, अधर्मियों को सत्ता से हटाना है : शिवपाल यादव
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के शंखनाद के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव अपना सामाजिक परिवर्तन रथ लेकर उत्तर प्रदेश के भ्रमण पर निकल पड़े हैं. इसी श्रखंला में शिवपाल ताजनगरी आगरा पहुंचे हैं. जहां समर्थकों ने शिवपाल यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान शिवपाल ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. - लखीमपुर हिंसा :कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल आज राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात करेगा
कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर आज राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा. वहीं, इस मामले में अजय मिश्रा को बर्खास्त करने को लेकर कांग्रेस ने कहा कि इसमें प्रधानमंत्री को एक मिनट का भी समय नहीं लगाना चाहिए. - वीर सावरकर के बारे में झूठ फैलाया गया : राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा, सावरकर के बारे में झूठ फैलाया गया. बार-बार, यह कहा गया कि उन्होंने ब्रिटिश सरकार के समक्ष दया याचिका दायर कर जेल से रिहा करने की मांग की... महात्मा गांधी ने ही उन्हें दया याचिका दायर करने के लिए कहा था.
पीएम मोदी ने किया 'गतिशक्ति' योजना का शुभारंभ, पढ़िए देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - लखनऊ
पीएम मोदी ने किया 'गतिशक्ति' योजना का शुभारंभ, बोले- आत्मनिर्भरता का संकल्प होगा पूरा...लखीमपुर हिंसा : कांग्रेस ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग...पढ़िए देश प्रदेश की बड़ी खबरें...
देश प्रदेश की 10 बड़ी खबरें