उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

National Herald Case : राहुल से ईडी ने की दस घंटे से अधिक पूछताछ...पढ़ें देश-प्रदेश की टॉप टेन खबरें

National Herald Case : राहुल से ईडी ने की दस घंटे से अधिक पूछताछ...प्रयागराज हिंसाः मास्टर माइंड जावेद की पत्नी ध्वस्तीकरण के खिलाफ हाईकोर्ट में दाखिल करेगी याचिका...FIR पोर्न साहित्य नहीं है, जिसमें चित्रमय विवरण दिए जाएं...पढ़ें देश-प्रदेश की टॉप टेन खबरें.

टॉप टेन खबरें
टॉप टेन खबरें

By

Published : Jun 14, 2022, 7:07 AM IST

National Herald Case : राहुल से ईडी ने की दस घंटे से अधिक पूछताछ

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ईडी के सामने पेशी हुई. उनसे करीब दस घंटे से अधिक समय तक पूछताछ हुई. इस मामले की शिकायत भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने की थी. स्वामी ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर नेशनल हेराल्ड की संपत्ति पर कब्जा जमाने का आरोप लगाया है.

प्रयागराज हिंसाः मास्टर माइंड जावेद की पत्नी ध्वस्तीकरण के खिलाफ हाईकोर्ट में दाखिल करेगी याचिका

प्रयागराज हिंसा के मास्टर माइंड जावेद अहमद की पत्नी करेगी घर ध्वस्तीकरण के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करेंगी. क्योंकि पीडीए ने जिस घर को ध्वस्त किया है, वह जावेद अहमद की पत्नी परवीन फातिमा के नाम पर है.

FIR पोर्न साहित्य नहीं है, जिसमें चित्रमय विवरण दिए जाएं: इलाहाबाद हाईकोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सोमवार को कहा कि FIR कोई पोर्न साहित्य नहीं है, जहां चित्रमय विवरण पेश किया जाए. अदालत ने पारिवारिक विवाद पर सुनवाई करते हुए थानों में दर्ज होने वाली FIR को लेकर महत्वपूर्ण टिप्पणी की.

जितेंद्र नारायण त्यागी को 'डी कंपनी' ने दी जान से मारने की धमकी, मांगी 25 करोड़ की फिरौती

वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी को अब अपनी जान का खतरा सताने लगा है. उन्हें डी कंपनी ने दो दिन के अंदर उनका सिर कलम करने की खुली धमकी दी है. जिसके बाद वसीम उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने यूपी के प्रमुख सचिव गृह को अपनी सुरक्षा बढ़ाए जाने के लिए पत्र लिखा है.

उत्तराखंड चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 20 लाख पार, अब तक 162 यात्रियों की मौत

चारधाम यात्रा 2022 पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 20 लाख के पार पहुंच गई है तो वहीं, अब तक चारों धामों में 162 तीर्थ यात्रियों की मौत भी हो चुकी है. केदारनाथ धाम में सबसे ज्यादा 75 श्रद्धालुओं की मौत हुई है.

तमिलनाडु: धार्मिक उत्सव के दौरान श्रद्धालुओं पर पलटा रथ, दो की मौत

तमिलनाडु के धर्मपुरी में एक धार्मिक उत्सव में मंदिर का रथ श्रद्धालुओं पर अचनाक पलट गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की नकद राहत देने की घोषणा की है.

विरोध प्रदर्शन में चिदंबरम को लगी 'चोट', कांग्रेस बोली - कई नेता हुए घायल

राहुल गांधी को ईडी ने समन किया था. इसी क्रम में वह सोमवार को ईडी के सामने पेश हुए. इसको लेकर कांग्रेसियों ने विरोध किया. विरोध करने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम भी थे. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा कि उन्हें तीन-तीन पुलिसकर्मियों ने धक्का मारा. इसके बाद उन्हें डॉक्टर के पास जाने की नौबत आ गई.

कानपुर हिंसा के बाद KDA की कार्रवाई जारी, 2 बिल्डिंगो को किया सील

कानपुर हिंसा के बाद केडीए की आरोपी बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में सोमवार को कानपुर विकास प्राधिकरण ने बिल्डर रशीद व सूफियान के अवैध निर्माण वाली 2 बिल्डिंगो को सील किया है. ये दोनों बिल्डर कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी के संपर्क में थे.

पैगंबर विवाद : कोलकाता पुलिस ने नुपूर को किया तलब, प्रदर्शन मामले में 200 से अधिक गिरफ्तार

पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी मामले में कोलकाता पुलिस ने भाजपा की निलंबित नेता नुपूर शर्मा को तलब किया है. दूसरी ओर राज्य में इस मामले को लेकर हो रहे प्रदर्शन को लेकर 200 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 42 मामले दर्ज किए गए हैं. हिंसा मामले में कलकत्ता अदालत में भी दो याचिकाएं दाखिल की गई हैं. उन्होंने एनआईए जांच और सेना की तैनाती की मांग की है.

SIPRI की चेतावनी, दुनिया में फिर बढ़ सकती है परमाणु हथियारों की होड़

आने वाले समय में दुनियाभर में परमाणु हथियारों के निर्माण में तेजी आ सकती है. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि परमाणु संपन्न देश न्यूक्लियर हथियार कम करने के बजाय इसकी संख्या में बढ़ोतरी कर सकते हैं. पढ़ें संजीब बरुआ की रिपोर्ट.


ABOUT THE AUTHOR

...view details