उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश के 49वें चीफ जस्टिस यूयू ललित आज लेंगे शपथ...पढ़ें देश प्रदेश की टॉप टेन खबरें - यूपी की टॉप टेन खबरें

देश के 49वें चीफ जस्टिस यूयू ललित आज लेंगे शपथ...मौत से 15 दिन पहले सुधीर सांगवान की नीयत जान चुकी थी टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट...फीफा ने भारत में होने वाले एआईएफएफ, अंडर 17 महिला विश्व कप पर से प्रतिबंध हटाया...Lausanne Diamond League 2022... नीरज चोपड़ा ने खिताब जीता...पढ़ें देश प्रदेश की टॉप टेन खबरें.

टॉप टेन खबरें
टॉप टेन खबरें

By

Published : Aug 27, 2022, 7:11 AM IST

मौत से 15 दिन पहले सुधीर सांगवान की नीयत जान चुकी थी टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट, डर के कारण थी शांत

टिक टॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत के सिलसिले में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. इस बीच सीतापुर के रहने वाले फिल्म एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस के मालिक मोहम्मद अकरम ने भी सोनाली से जुड़ीं कई बातों का खुलासा किया. ईटीवा भारत ने मोहम्मद अकरम से इस संबंध में एक्सक्लूसिव बातचीत की.

लखनऊ में राजनाथ सिंह आज देंगे 158 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा

लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह (Defence minister Rajnath Singh) तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे. आज वो लखनऊ में 158 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

फीफा ने भारत में होने वाले एआईएफएफ, अंडर 17 महिला विश्व कप पर से प्रतिबंध हटाया

विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संचालन संस्था फीफा ने भारत में होने वाले एआईएफएफ, अंडर-17 महिला विश्व कप पर से प्रतिबंध हटा लिया है. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने मंगलवार को फीफा (FIFA) से उस पर लगा प्रतिबंध हटाने का अनुरोध किया था.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने 810 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने हापुड़ में 810 करोड़ की परियोजनाओं (810 crore project) का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की जीत पर सभी का आभार व्यक्त किया.

Lausanne Diamond League 2022... नीरज चोपड़ा ने खिताब जीता, विश्व चैम्पियनशिप के लिए क्वालिफाई

ओलंपिक चैम्पियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को एक बार फिर इतिहास रच दिया. वह डायमंड लीग मीट के लुसाने चरण का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए.

एनवी रमना हुए रिटायर, लिए कई ऐतिहासिक फैसले, नए सीजेआई यूयू ललित ने बड़े सुधार करने का किया ऐलान

एनवी रमना सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद से रिटायर हो गए. यूयू ललित शनिवार से पदभार ग्रहण करेंगे. रमना ने अपने कार्यकाल में कई ऐतिहासिक फैसले किए. उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि जजों की नियुक्तियों को लेकर रही है. उन्होंने शीर्ष अदालत में रिकॉर्ड 11 तथा उच्च न्यायालयों में 220 से अधिक न्यायाधीशों की नियुक्तियां सुनिश्चित करने सहित कई महत्वपूर्ण न्यायिक और प्रशासनिक फैसले लिये.

बीजेपी कार्यालय के गेट पर आत्मदाह करने की कोशिश

उत्तर प्रदेश की राजधानी में शुक्रवार रात हैरान कर देने वाली घटना की खबर सामने आई. विधानसभा के सामने और प्रदेश भाजपा कार्यालय के गेट नंबर दो पर एक व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली. वहां पर मौजूद पुलिसवाले कुछ समझ पाते इससे पहले वह आग की लपटों में घिर गया.

श्रीकांत त्यागी को मिली जमानत, मगर अभी जेल में ही कटेगी रातें, जानें क्यों

नोएडा में महिला से बदसलूकी करने वाले श्रीकांत त्यागी को शुक्रवार को तीन मामलों में जिला न्यायालय से जमानत मिल गई. हालांकि, उसको अभी जेल में ही रहना होगा. Shrikant Tyagi get bail

उत्तरी सेक्टर में हिमालय के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्के टैंक तैनात करेगी सेना

भारतीय सेना उत्तरी सेक्टर में ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्के टैंक तैनात करने की योजना बना रही है. उम्मीद है कि रक्षा मंत्रालय अगले महीने बहुत जरूरी आर्मर्ड फाइटिंग व्हीकल-इंडियन लाइट टैंक के लिए स्वीकृति प्रदान करेगा. ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट.

उत्तर प्रदेश के पांच आईएएस अधिकारियों को मिला केंद्र में इंपैनलमेंट

2006 बैच के आईएएस अफ़सरों का संयुक्त सचिव पद पर इमपैनलमेंट हुआ है. उत्तर प्रदेश के भी पांच अफसरों का भी इनपैनलमेंट हुआ. अभिषेक प्रकाश, कौशलराज शर्मा, सेलवा कुमारी जे, पंकज यादव और सारिका मोहन को केंद्र में इमपैनलमेंट मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details