- Ramadan 2022 : देश में नजर आया रमजान का चांद, रविवार को पहला रोजा
दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने रमजान का चांद देखे जाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि रविवार को पहला रोजा होगा. रमजान महीने की शुरुआत चांद देखने के साथ होती है.
- लखनऊ देश के सबसे अच्छे शहरों में से एक होगा: राजनाथ सिंह
लखनऊ देश के सबसे अच्छे शहरों में से एक होगा. यह बात केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को जानकीपुरम में हुई जनचौपाल में कही. - दो महीने में पूरे यूपी की सड़कों को गड्ढा मुक्त कर देंगे: मंत्री जितिन प्रसाद
लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद शनिवार को जलालाबाद में क्षतिग्रस्त कोलाघाट पुल का निरीक्षण किया. लोगों के आवागमन में हो रही दिक्कत को देखते हुए एक अतिरिक्त पैंटून पुल के निर्माण और पुल के जल्दी निर्माण के निर्देश दिए हैं. - कैबिनेट मंत्री बोले- मदरसों में होगी राष्ट्रवाद की पढ़ाई
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मदरसों में अब राष्ट्रवाद की शिक्षा दी जाएगी. - जबतक प्रदेश में एक भी गन्ना बचा रहेगा तबतक शुगर मिल चलती रहेंगी: लक्ष्मी नारायण चौधरी
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा की पार्टी ने चुनावों में जो संकल्प पत्र जारी किया है, उन सभी बातों को पूरा करने के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है. गन्ना किसानों को बकाया भुगतान के लिए जल्द ही प्रयास किए जाएंगे.
गंगा पर बना 146 साल पुराना पुल बंद, 240 करोड़ से बनेगा नया पुल
इस पुल से हजारों की संख्या में लोग कानपुर से पुल के रास्ते उन्नाव और लखनऊ जाते थे. पुल बंद हो जाने के कारण लोगों को कई किलोमीटर का बेवजह सफर तय करना पड़ता है. शासन से स्वीकृति मिलते ही पुल का काम शुरू करा दिया जाएगा. - मुस्लिम युवाओं के सिविल सेवा में जाने की ख्वाहिश पूरी करेगी अंजुमन-ए-इस्लाम यूपीएससी अकादमी
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Union Minister for Minority Affairs Mukhtar Abbas Naqvi) ने मुंबई में अंजुमन-ए-इस्लाम की यूपीएससी अकादमी (AIUPSC) का उद्घाटन किया. यह विशेष रूप से मुसलमानों के उत्थान के लिए तैयार किया एक आवासीय कोचिंग संस्थान है, जहां सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की जा सकती है. - KMMTTP: कलादान मल्टी मॉडल ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट की रफ्तार धीमी, जानें क्या है कारण
भारत की एक्ट ईस्ट नीति (Indias Act East Policy) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किये गये कलादान मल्टी मॉडल ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट (Kaldan Multi Modal Transit Transport Project) की गति सुस्त पड़ गई है. ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबरॉय की रिपोर्ट. - IPL 2022, MI vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 23 रनों से हराया
राजस्थान रॉयल्स ने लगातार दूसरे मैच में सफलतापूर्वक लक्ष्य का बचाव करते हुए मुंबई इंडियंस को 23 रन से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने मुंबई के सामने 194 रन का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में मुंबई की टीम 170 रन ही बना पाई. - यूक्रेन ने कीव के पास स्थित ब्रोवरी शहर पर फिर से नियंत्रण किया
यूक्रेन (russia ukraine war) की सेना ने राजधानी कीव से 20 किलोमीटर पूर्व में स्थित ब्रोवरी शहर पर फिर से नियंत्रण कर लिया है. यह जानकारी यूक्रेन के अधिकारियों ने दी. ब्रोवरी के मेयर ने शुक्रवार शाम को एक टेलीविजन संबोधन के दौरान कहा कि रूसियों ने अब व्यावहारिक रूप से पूरे ब्रोवरी जिले को छोड़ दिया है.
Ramadan 2022 : देशभर में नजर आया रमजान का चांद, रविवार को पहला रोजा, पढ़ें देश-प्रदेश की बड़ी खबरें - current news of india
गंगा पर बना 146 साल पुराना पुल बंद, 240 करोड़ से बनेगा नया पुल...लखनऊ देश के सबसे अच्छे शहरों में से एक होगा: राजनाथ सिंह...दो महीने में पूरे यूपी की सड़कों को गड्ढा मुक्त कर देंगे: मंत्री जितिन प्रसाद...पढ़ें देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
top ten 9 pm